एक्सप्लोरर
वनप्लस 11 5G या वनप्लस 11R...यहां जानिए कौन-सा मॉडल आपके लिए रहेगा बेस्ट
वनप्लस 7 फरवरी को कई गैजेट्स बाजार में पेश करने वाला है. कंपनी वनप्लस 11 5G और वनप्लस 11R स्मार्टफोन को इस दिन लॉन्च करेगी. आज जानिए कि दोनों में से आपके लिए कौन-सा मोबाइल फोन बेहतर हो सकता है.
वनप्लस 11 5G और वनप्लस 11R.
1/5

OnePlus 11R 5G: वनप्लस 11R 5G की बात करें तो इसमें आपको 6.7 इंच एफएचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. यह मोबाइल फोन कॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेनरेशन 1 प्रोसेसर पर काम करेगा और इसमें 16 जीबी रैम और 256 का जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगा.
2/5

स्मार्ट फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेथ सेंसर होगा. जबकि फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वनप्लस 11R की कीमत 45,000 रुपये के आसपास हो सकती है. ध्यान दें, अभी ये मोबाइल फोन लांच नहीं हुआ है इसलिए सटीक जानकारी अभी सामने नहीं है.
3/5

OnePlus 11 5G: वनप्लस 11 5G की बात करें तो इसमें आपको 6.7 इंच क्यूएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जो 120 hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. मोबाइल फोन स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन टू प्रोसेसर पर काम करेगा. इसमें आपको 16 जीबी रैम और 256gb तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा. फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा, 40 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 32 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा होगा जबकि फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा.
4/5

वनप्लस 11 5G में आपको 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इस स्मार्टफोन की कीमत 55,000 रुपये के आसपास हो सकती है. हालांकि स्टोरेज के हिसाब से कीमत कम या ज्यादा हो सकती है. सटीक जानकारी मोबाइल फोन के लॉन्च होने के बाद ही सामने आएगी.
5/5

कौन-सा है बेस्ट: बात करें आपके लिए अच्छा स्मार्टफोन कौन-सा हो सकता है तो ये वनप्लस 11 5G होगा. ऐसा इसलिए क्योकि स्मार्टफोन में आपको अच्छा कैमरा, बढ़िया प्रोसेसर और अच्छा स्टोरीज ऑप्शन मिलता है. जबकि वनप्लस 11R में आपको कुछ फीचर्स इस फोन के मुकाबले कम मिलते हैं. फिर चाहें वो कैमरा के मामलें में हो या प्रोसेसर के रूप में. हालांकि अगर कीमत के लिहाज से देखा जाए तो वनप्लस 11 5जी जरूर महंगा है लेकिन इसमें आपको फीचर भी उसी हिसाब से दिए जा रहे हैं. फोटोग्राफी के लिहाज से भी वनप्लस 11 5G एक अच्छा ऑप्शन है. अगर बजट आपकी समस्या नहीं है तो आपके लिए वनप्लस 11 5G अच्छा स्मार्टफोन है. ध्यान रखें, आपकी आवश्यकता ही ये बताती है कि आपके लिए बेस्ट स्मार्टफोन कौन-सा है. ये हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग हो सकती है.
Published at : 29 Jan 2023 08:36 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
























