एक्सप्लोरर
Vivo, Oppo नहीं पाकिस्तान में यूजर की पहली पसंद है यह कंपनी, आपने नाम भी नहीं सुना होगा
भारत में जहां वीवो, ओप्पो, सैमसंग, शाओमी और एप्पल जैसे बड़े ब्रांड्स की सबसे ज्यादा मांग रहती है, वहीं पाकिस्तान का मोबाइल मार्केट एक अलग ही तस्वीर पेश करता है.
भारत में जहां वीवो, ओप्पो, सैमसंग, शाओमी और एप्पल जैसे बड़े ब्रांड्स की सबसे ज्यादा मांग रहती है, वहीं पाकिस्तान का मोबाइल मार्केट एक अलग ही तस्वीर पेश करता है. वहां जिस कंपनी के स्मार्टफोन सबसे ज्यादा बिकते हैं उसका नाम शायद आपने पहले कभी नहीं सुना होगा. दिलचस्प बात यह है कि इस कंपनी ने चीन और अन्य बड़े ग्लोबल ब्रांड्स को पीछे छोड़ दिया है.
1/5

पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (PTA) की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय स्तर पर मोबाइल फोन असेंबली में पिछले साल के मुकाबले काफी तेजी आई है. जुलाई 2025 तक की रिपोर्ट में जो नाम सबसे ऊपर है, वह है VGO Tel. इस कंपनी ने जुलाई में ही 2.12 मिलियन यूनिट्स बनाए जिससे यह पाकिस्तान की नंबर वन स्मार्टफोन असेंबली कंपनी बन गई.
2/5

लिस्ट में दूसरे नंबर पर Infinix है जिसने 2.01 मिलियन यूनिट्स तैयार किए. तीसरे स्थान पर Itel है जिसने 1.53 मिलियन यूनिट्स बनाए. चौथे और पांचवें पायदान पर क्रमशः Vivo (1.38 मिलियन यूनिट्स) और Xiaomi (1.04 मिलियन यूनिट्स) हैं.
3/5

सैमसंग जो दुनिया भर में सबसे बड़े स्मार्टफोन ब्रांड्स में गिना जाता है यहां सिर्फ छठे नंबर पर है और इसने 0.93 मिलियन यूनिट्स का उत्पादन किया. इसके बाद सातवें स्थान पर Tecno (0.89 मिलियन), आठवें पर Q Mobile (0.72 मिलियन), नौवें पर G’Five (0.7 मिलियन) और दसवें स्थान पर Nokia (0.65 मिलियन) हैं.
4/5

गौर करने वाली बात यह है कि पाकिस्तान की इस टॉप 10 सूची में न तो Apple iPhone है और न ही OnePlus. यही वजह है कि वहां आईफोन की कीमतें बेहद ज्यादा हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में कुछ आईफोन मॉडलों की कीमत 6 लाख पाकिस्तानी रुपये तक पहुंच चुकी है. यही कारण है कि आईफोन आम लोगों की पहुंच से बाहर हो गया है.
5/5

प्रोपाकिस्तानी वेबसाइट्स के अनुसार, आने वाले 12 महीनों में पाकिस्तान में मोबाइल फोन की बिक्री में 7-8% तक बढ़ोतरी की संभावना है. साथ ही, सितंबर के आसपास जब सैमसंग और शाओमी जैसे ब्रांड नए मॉडल लॉन्च करेंगे तो मांग और बढ़ने की उम्मीद है. वहीं, आईफोन के नए मॉडल्स का इंतजार भी यूजर्स कर रहे हैं लेकिन ऊंची कीमतें अब भी सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई हैं.
Published at : 06 Sep 2025 10:22 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























