एक्सप्लोरर
Netflix चलाते हैं तो जरा ये फीचर्स यूज कर के देखिए, बदल जाएगा ऐप एक्सपीरियंस
Netflix Features: अगर आप नेटफ्लिक्स चलाते हैं तो हम आपको 5 ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स बताने वाले हैं जो आपके एक्सपीरियंस को एकदम बदल कर रख देंगे. इसके लिए आप हमें बाद में धन्यवाद कह सकते हैं.
नेटफ्लिक्स यूज करते हैं तो ये फीचर्स जरूर ट्राई करें
1/5

Shortcuts: जिस तरह google doc या Xl में आपको शॉर्टकट का ऑप्शन मिलता है. ठीक ऐसा ही नेटफ्लिक में भी है. आप शॉर्टकट की मदद से अपना काम आसान कर सकते है. आप F दबाकर- फुल स्क्रीन, Esc से मेन स्क्रीन, PgDn से वीडियो पॉज, PgUp से प्ले और Shift+राइट एरो को दबाकर वीडियो को फास्ट फॉरवर्ड और लेफ्ट एरो से रिवाइंड कर सकते हैं. M बटन से आप वीडियो को म्यूट और S बटन की मदद से आप वीडियो के इंट्रो को स्किप कर सकते हैं.
2/5

Viewing History: अगर आप नहीं चाहते कि दूसरों को आपकी देखने की आदतों के बारे में पता चले यानि व्यूइंग हैबिट, तो आप अपने नेटफ्लिक्स देखने के इतिहास में शो और फिल्मों को चुनिंदा रूप से हटा या हाईड कर सकते हैं. आप चाहें तो “continue watching” से tittle को भी हटा सकते हैं. इसके लिए आपको थंबनेल पर होवर करना है और वेब पर इसे हटाने के लिए "X" दबाना है.
Published at : 07 Jul 2023 12:02 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
स्पोर्ट्स
टेलीविजन

























