एक्सप्लोरर
पुराना फोन खरीदने जा रहे हैं? जरा रुकिए! ये एक गलती कर सकती है आपका हजरों का नुकसान, फटाफट जानें क्या करें चेक
Second Hand Smartphone: आजकल सेकेंड हैंड फोन खरीदना काफी आम हो गया है. बजट कम हो, नया मॉडल चाहिए या फिर सिर्फ बैकअप फोन पुराने स्मार्टफोन की डिमांड तेजी से बढ़ रही है.
आजकल सेकेंड हैंड फोन खरीदना काफी आम हो गया है. बजट कम हो, नया मॉडल चाहिए या फिर सिर्फ बैकअप फोन पुराने स्मार्टफोन की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. लेकिन अगर थोड़ी सी सावधानी न बरती जाए तो सेकेंड हैंड फोन खरीदना भारी नुकसान का सौदा साबित हो सकता है. कई लोग बाहरी लुक देखकर फोन खरीद लेते हैं लेकिन बाद में पता चलता है कि डिवाइस में छुपी खामियां हैं या फिर फोन चोरी का निकला. इसलिए खरीदने से पहले कुछ जरूरी बातों की जांच बेहद ज़रूरी है.
1/5

सबसे पहले फोन को हाथ में लेकर उसकी बॉडी और स्क्रीन को ध्यान से देखें. अगर फ्रेम टेढ़ा है, स्क्रीन उभरी हुई है या बैक कवर ऊपर उठा हुआ लगता है तो यह फूली हुई बैटरी का संकेत हो सकता है. स्क्रीन पर गहरे स्क्रैच, दाग या लाइनों जैसी समस्याओं को भी नज़रअंदाज न करें, क्योंकि आगे चलकर ये भारी खर्च बन सकती हैं.
2/5

कई बार सस्ते दाम में चोरी के फोन भी बेचे जाते हैं. इसलिए फोन का IMEI नंबर जांचना बेहद जरूरी है. फोन में *#06# डायल करें और दिखने वाला IMEI नंबर गूगल या सरकारी पोर्टल पर चेक करें. अगर IMEI ब्लैकलिस्टेड है या ट्रैकिंग में कोई समस्या दिखती है तो उस फोन से तुरंत दूरी बना लें.
Published at : 23 Nov 2025 09:40 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























