एक्सप्लोरर
Tips: जो लोग AC खरीदने से पहले रखते हैं इन बातों का ध्यान उनका डिसीजन और चॉइस कभी नहीं होती गलत
क्या आप भी इस भीषण गर्मी से बचने के लिए नया एसी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं? अगर हां, तो लेने से पहले जरा ये बातें ध्यान से पढ़े लें. फिर जो डिसीजन लेंगे वो एकदम सही होगा.
एसी खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
1/6

बजार में 5-6 हजार से लेकर कई लाख रुपये तक के एसी मौजूद हैं. एसी का काम कमरे के वातावरण को बाहर के मुकाबले ठंडा बनाना होता है. इसमें सामान्य तौर पर 16 डिग्री कम से कम और मैक्सिमम 30 डिग्री का तापमान सेट करने का ऑप्शन मिलता है. आज जानिए कि AC खरीदने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
2/6

आपको विंडो AC लेना है या स्प्लिट एसी ये आपके पॉकेट और कमरे की जगह पर निर्भर करता है. यदि दो बड़े कमरों को ठंडा करना है जो आमने सामने है तो इसके लिए स्प्लिट एसी या विंडो एसी काफी है. यदि इससे ज्यादा कमरों में ठंडक चाहिए तो फिर उस हिसाब से डिसीजन लें.
Published at : 12 Jun 2023 10:02 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
महाराष्ट्र

























