एक्सप्लोरर
क्या आने वाला है AI का युग? एक्सपर्ट्स बोले, वो दिन दूर नहीं जब इंसान और मशीन में फर्क करना मुश्किल होगा
Artificial Intelligence: लंदन में आयोजित FT फ्यूचर ऑफ AI समिट में दुनिया के कुछ सबसे बड़े आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विशेषज्ञ एक मंच पर जुटे.
लंदन में आयोजित FT फ्यूचर ऑफ AI समिट में दुनिया के कुछ सबसे बड़े आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विशेषज्ञ एक मंच पर जुटे. चर्चा का सबसे बड़ा सवाल था क्या मशीनें कभी इंसानों जितनी होशियार हो पाएंगी? इस सवाल पर किसी का जवाब एक जैसा नहीं था. कोई मानता है कि आने वाले 20 सालों में ऐसा संभव होगा तो कोई कहता है कि बस 5 साल में मशीनें इंसानों जैसी सोचने लगेंगी.
1/7

वहीं कुछ एक्सपर्ट्स का कहना था कि ये सवाल ही गलत है क्योंकि इंसान और मशीन की सोच को बराबर नहीं तौला जा सकता. इस बहस में जियोफ्री हिंटन, यान लेकुन, फेई-फेई ली, जेन्सन हुआंग, योशुआ बेंजियो और बिल डैली जैसे नामी AI वैज्ञानिक शामिल थे जो 2025 के क्वीन एलिजाबेथ इंजीनियरिंग अवॉर्ड के विजेता भी हैं.
2/7

जियोफ्री हिंटन जिन्हें AI का गॉडफादर कहा जाता है, ने कहा कि आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) यानी इंसानों जैसी सोच वाली मशीनें आने में 20 साल से भी कम वक्त लगेगा. उनका कहना था कि जब कंप्यूटर से बहस की जाएगी, तो वो इंसान को हरा देगा. हिंटन ने बताया कि 1984 में उन्होंने सिर्फ 100 उदाहरणों वाला छोटा मॉडल बनाया था लेकिन तब डेटा और कंप्यूटिंग की शक्ति सीमित थी. अब दोनों प्रचुर मात्रा में हैं इसलिए भविष्य बहुत करीब है.
Published at : 11 Nov 2025 03:27 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
क्रिकेट
इंडिया
























