एक्सप्लोरर
IPL 2025: हार्दिक पांडेया-धोनी संग ग्राउंड पर मस्ती करता दिखा रोबोटिक डॉग, क्या है ये नई टेक्नोलॉजी, जानिए
IPL 2025 में एक रोबोटिक डॉग ने अपनी कैमरा तकनीक और मजेदार हरकतों से क्रिकेट मैचों का अनुभव और रोमांचक बना दिया है.

आईपीएल मैच के दौरान फोटोज लेगा ये रोबोट
1/10

PL 2025 में एक खास रोबोटिक डॉग मैदान पर अपनी कैमरा तकनीक से दर्शकों का ध्यान खींच रहा है
2/10

इस डॉग में GoPro जैसे एक्शन कैमरे का फीचर है, जो 'पेट विजन' यानी अनोखे एंगल से मैच दिखाता है.
3/10

IPL के आधिकारिक X अकाउंट पर इस रोबोट डॉग का वीडियो शेयर किया गया, जिसमें डैनी मॉरिसन ने इसे पेश किया.
4/10

रोबोटिक डॉग अपने पैरों से दिल की इमोजी भी बना सकता है, जिसे देखकर फैंस बेहद खुश हो रहे हैं.
5/10

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के मैच से पहले यह डॉग खिलाड़ियों से मिला, जिससे एक मजेदार माहौल बना.
6/10

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या इस रोबोट डॉग को देखकर खुश नजर आए, जबकि अक्षर पटेल थोड़े कन्फ्यूज थे.
7/10

इस रोबोट डॉग का कैमरा महेंद्र सिंह धोनी के पास जाते समय भी ध्यान आकर्षित करता है और धोनी ने इसे मजाक में नीचे लिटा दिया.
8/10

IPL ने फैंस से इस रोबोट डॉग के लिए नाम सुझाने की अपील की, जिससे सोशल मीडिया पर क्रिएटिव नाम आ रहे हैं.
9/10

यह रोबोटिक डॉग खेल प्रसारण में नई तकनीक का हिस्सा है, जो क्रिकेट मैच देखने के अनुभव को और भी रोमांचक बनाता है.
10/10

इस नई टेक्नोलॉजी की मदद से मैच के लाइव प्रसारण में दर्शकों को अब तक नहीं देखे गए एंगल्स का मजा मिल रहा है.
Published at : 18 Apr 2025 11:52 AM (IST)
Tags :
IPL 2025और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
क्रिकेट
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
मध्य प्रदेश