एक्सप्लोरर
Apple iPhone 15 Pro पर लग रहा इतना टैक्स कि आप खरीद लें 4 एंड्रॉइड फोन, अमाउंट जान हैरान रह जाएंगे
Apple iPhone 15 Pro Discount: एप्पल ने हाल ही में iPhone 15 सीरीज लॉन्च की है. आज से नई सीरीज के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गई है. सेल 22 सितंबर से शुरू होगी.
आईफोन 15 प्रो मैक्स
1/5

iPhone 15 सीरीज भारत में अन्य देशों के मुकाबले महंगी है. प्रो मॉडल्स में अंतर 40 से 50,000 रुपयों तक जाता है. इसकी एक बड़ी वजह इम्पोर्ट और इसपर लगने वाला टैक्स है. iPhone 15 Pro के 128GB वेरिएंट की कीमत भारत में 1,34,900 रुपये है जबकि यही मॉडल US में 90,000 रुपयों में उपलध है.
2/5

भारत में क्यों महंगा है iPhone? दरअसल, US में कंपनी ने iPhone 15 Pro को 999 डॉलर में लॉन्च किया है. इसके बाद इसमें अलग-अलग स्टेट के हिसाब से 7% या इससे अधिक का टैक्स लगता है. जबकि भारत में रिटेल प्राइस पर पहले से 18% GST लगा होता है. iPhone 15 Pro की कीमत भारत में 1,34,900 रुपये है जिसमें से 20,577.97 रुपये इसपर GST लगा है.
Published at : 15 Sep 2023 11:33 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
























