एक्सप्लोरर
क्या फोन में ज्यादा ऐप डालने से वह धीमे काम करने लगता है?
कई नए ऐप्स लॉन्च होते रहते हैं. हम भी जरूरत से ज्यादा एप्लिकेशन फोन में इंस्टॉल कर लेते हैं. ऐसे में, इससे एक सामान्य सवाल बन सकता है कि क्या फोन में ज्यादा ऐप्स इंस्टॉल करने से यह स्लो हो जाता है?
स्मार्टफोन एप
1/5

कुल मिलाकर ऐप्स और फोन का स्लो होना कुछ मामलों पर निर्भर करता है. कई बार ज्यादा ऐप होने से फोन स्लो हो सकता है, लेकिन कई बार यह कोई महत्वपूर्ण अंतर नहीं लाता है. आइए यहां जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है.
2/5

स्मार्टफोन पर हर ऐप को चलाने के लिए स्टोरेज स्पेस, मेमोरी और प्रोसेसिंग पावर की जरूरत होती है. जब आप कोई ऐप इंस्टॉल करते हैं, तो यह आपके फोन के स्टोरेज में कुछ जगह ले लेती है, और एप का डाटा फोन की मेमोरी में स्टोर हो जाता है.
3/5

अगर आप फोन में बहुत सारे ऐप इंस्टॉल कर लेते हैं, तो इससे कई समस्याएं आ सकती हैं. उनमें से एक स्टोरेज की समस्या है. इससे आपका फोन धीमा हो सकता है, क्योंकि किसी एप कोई सही से चलाने के लिए प्रोपर स्पेस की जरूरत होती है.
4/5

इसके अलावा, बैकग्राउंड में बहुत सारे ऐप चलने से आपके फोन की रैम और CPU पावर का इस्तेमाल होगी, जिससे फोन के परफॉर्मेंस में कमी आ सकती है.
5/5

हालांकि, अगर आपका फोन ज्यादा स्टोरेज वाला है तो कई सारी ऐप्स इंस्टॉल करने पर भी आपका फोन स्लो नहीं होगा. बस इंस्टॉल किए गए ऐप्स की को संभालने के लिए फोन में पर्याप्त स्टोरेज स्पेस, मेमोरी और प्रोसेसिंग पावर होनी चाहिए.
Published at : 22 Mar 2023 08:00 PM (IST)
और देखें

























