एक्सप्लोरर
क्या मैकबुक में Refresh फीचर होता है? अगर नहीं तो क्यों... और फिर यह विंडोज में किस काम आता है?
अगर आपने स्क्रीन पर कोई बदलाव किया है और वह बदलाव दिखाई नहीं दे रहा है तो उस चेंज को देखने के लिए रिफ्रेश (Refresh) का इस्तेमाल किया जाता है. रिफ्रेश विंडोज में मिलने वाला एक आम फीचर है.
रिफ्रेश फीचर
1/5

अगर मैकबुक या MacOS की बात की जाए तो एपल अपने डिवाइस कोई रिफ्रेश फीचर नहीं देता है. हालांकि, आप वेबपेज या डॉक्यूमेंट को पुनः लोड करके या किसी एप्लिकेशन को रिस्टार्ट करके इंटरफेस को रिफ्रेश कर सकते हैं.
2/5

विंडोज में, डेस्कटॉप रिफ्रेश फीचर का इस्तेमाल उन इश्यू को फिक्स करने के लिए किया जा सकता है जब डेस्कटॉप आइकन या टास्कबार ठीक से परफॉर्म नहीं करते हैं या फिर जाम हो गए हैं.
Published at : 21 Mar 2023 04:51 PM (IST)
और देखें

























