एक्सप्लोरर
कैसे कटा हुआ सेब बन गया स्मार्टफोन जगत का सबसे बड़ा ब्रांड, जानिए क्या है इस डिजाइन का राज
टेक्नोलॉजी की दुनिया में अगर किसी लोगो को सबसे ज़्यादा पहचान मिली है तो वह है कटे हुए सेब वाला लोगो यानी Apple. यह आज स्मार्टफोन इंडस्ट्री का सबसे बड़ा प्रतीक है.
टेक्नोलॉजी की दुनिया में अगर किसी लोगो को सबसे ज़्यादा पहचान मिली है तो वह है कटे हुए सेब वाला लोगो यानी Apple. यह लोगो आज न सिर्फ स्मार्टफोन इंडस्ट्री का सबसे बड़ा प्रतीक है बल्कि लग्ज़री, भरोसे और Innovation की पहचान भी बन चुका है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर क्यों Apple का लोगो एक साधारण से पूरे सेब की बजाय कटा हुआ सेब है? और किस तरह इस लोगो ने कंपनी को दुनिया की सबसे ताकतवर टेक ब्रांड बना दिया? आइए जानते हैं.
1/7

Apple कंपनी की शुरुआत 1976 में कैलिफोर्निया के एक गैराज से हुई थी. स्टीव जॉब्स, स्टीव वॉज़निएक और रोनाल्ड वेन ने मिलकर इस कंपनी की नींव रखी. उस समय उनका लक्ष्य एक ऐसा पर्सनल कंप्यूटर बनाना था जिसे हर कोई इस्तेमाल कर सके. धीरे-धीरे कंपनी ने नए-नए प्रोडक्ट लॉन्च किए और 2007 में पहला iPhone आने के बाद Apple ने टेक दुनिया का पूरा खेल ही बदल दिया.
2/7

Apple का पहला लोगो आज के लोगो से बिल्कुल अलग था. इसे रोनाल्ड वेन ने डिजाइन किया था जिसमें न्यूटन को पेड़ के नीचे बैठे हुए दिखाया गया था और पेड़ से एक सेब गिर रहा था. लेकिन यह लोगो काफी जटिल था और आसानी से लोगों को याद नहीं रहता था. इसके बाद कंपनी ने 1977 में डिजाइनर रॉब जेनॉफ़ को नया लोगो बनाने का जिम्मा दिया.
Published at : 29 Sep 2025 08:37 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट

























