एक्सप्लोरर
Google का यूजर्स को तोहफा! मुफ्त कर दिया AI वीडियो बनाने वाला ये टूल, जानें क्या है वजह
गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने इस हफ़्ते यूज़र्स को एक खास तोहफ़ा दिया है. उन्होंने घोषणा की है कि अब हर कोई Google Veo 3 को मुफ्त में इस्तेमाल कर सकेगा.
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने इस हफ़्ते यूज़र्स को एक खास तोहफ़ा दिया है. उन्होंने घोषणा की है कि अब हर कोई Google Veo 3, कंपनी का एडवांस AI-आधारित वीडियो क्रिएशन प्लेटफ़ॉर्म, मुफ्त में इस्तेमाल कर सकेगा. आमतौर पर यह टूल केवल Google Gemini ऐप की AI Pro सब्सक्रिप्शन (1999 रुपये प्रति माह) पर ही उपलब्ध होता है लेकिन पहली बार गूगल ने बिना किसी सीमा के इसे सभी के लिए खोल दिया है.
1/5

Sundar Pichai का कहना है कि इसका उद्देश्य ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को अपनी रचनात्मकता को डिजिटल रूप में व्यक्त करने का मौका देना है. साथ ही यह गूगल की एक रणनीतिक चाल भी है जिससे अधिक यूज़र्स Veo 3 का अनुभव कर सकें और इसकी ताक़त को खुद महसूस कर पाएं.
2/5

Google Veo 3 को मई 2025 में Google I/O इवेंट के दौरान पेश किया गया था. यह अब तक का गूगल का सबसे एडवांस्ड वीडियो मॉडल है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह न सिर्फ़ शानदार विज़ुअल्स बनाता है बल्कि उसके साथ सिंक ऑडियो भी तैयार करता है जिसमें संवाद, बैकग्राउंड म्यूज़िक, फ़ुटस्टेप्स और वातावरण की आवाज़ें सब कुछ शामिल होती हैं.
Published at : 24 Aug 2025 01:43 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
साउथ सिनेमा
























