एक्सप्लोरर
Best WiFi Under 4000: मिलेगा फास्ट इंटरनेट और 20 डिवाइस भी हो जाएंगी कनेक्ट, देखें लिस्ट
अगर आप भी अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए WiFi राउटर की तलाश कर रहे हैं, तो इस रिपोर्ट में हम आपको 4000 रुपये से कम कीमत में आने वाले बेस्ट वाई-फाई राउटर के बारे में बताने जा रहे हैं.
4000 रुपये से कम कीमत में आने वाले बेस्ट वाई-फाई
1/5

कंप्यूटर नेटवर्किंग कंपनी Netgear की तरफ से आने वाला Netgear EX6120-100PES 1200 वर्ग फिट के एरिया तक में इंटरनेट कनेक्टिविटी देने में सक्षम है. इसमें अच्छी बिल्ड क्वालिटी के साथ डुअल बैंड को सपोर्ट करने की सुविधा है. इस राइटर पर 1200 MBPS तक की डेटा स्पीड मिल सकती है. इस राउटर से 20 डिवाइस एक साथ कनेक्ट हो सकती है. Netgear WiFi Range Extender की कीमत 3,499 रुपये है.
2/5

Mercusys MW300RE WiFi Booster इस लिस्ट का सबसे कम कीमत में आने वाला WiFi राउटर है. इसे 1,099 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है, इसमें आपको 2.4GHz पर 300 एमबीपीएस की हाई स्पीड मिल सकती है. राउटर का साइज इतना कॉम्पैक्ट है कि यह आपकी हथेली पर आराम से फिट हो सकता है, इसका वजन कुल 110 ग्राम है. इस राउटर में मल्टीपल एलईडी लाइट इंडिकेटर मिलते हैं. यह इंस्टॉलेशन में भी कम समय लेता है.
Published at : 02 Aug 2022 07:31 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मनोरंजन
क्रिकेट
























