एक्सप्लोरर
जानते हैं Apple का नाम कैसे रखा गया? पढ़िए दिग्गज कंपनियों के नाम के पीछे की दिलचस्प कहानी
क्या आप जानते हैं कि गूगल, एपल, टेस्ला और माइक्रोसॉफ्ट का नाम कैसे चुना गया है? अगर नहीं तो यहां हमने कुछ फेमस टेक कंपनियों के नाम से जुड़े फैक्ट्स बताए हैं.

फेमस टेक कंपनी के नाम का इतिहास
1/6

Amazon - "अमेजन" नाम कंपनी के फाउंडर जेफ बेजोस ने चुना था क्योंकि वह एक ऐसा नाम चाहते थे जो "A" अक्षर से शुरू हो ताकि यह अल्फाबेटिकल लिस्ट के टॉप पर दिखाई दे. उन्हें यह नाम इसलिए भी पसंद आया क्योंकि यह काफी अलग था.
2/6

Microsoft - "माइक्रोसॉफ्ट" नाम "माइक्रोकंप्यूटर" और "सॉफ्टवेयर" शब्दों का एक मिक्सअप है. इसे 1975 में को-फाउंडर बिल गेट्स और पॉल एलन ने चुना था.
3/6

Uber - "उबेर" नाम "ऊपर" या "सुपर" के लिए जर्मन शब्द से निकला है. सह-संस्थापक ट्रैविस कलानिक ने सोचा कि यह नाम परफेक्ट है क्योंकि कंपनी का मोटिव एक ऐसी देना है, जो पारंपरिक टैक्सियों से "ऊपर" हो.
4/6

Tesla - एलन मस्क ने प्रसिद्ध आविष्कारक और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर निकोला टेस्ला के सम्मान में "टेस्ला" नाम चुना था. टेस्ला को अल्टरनेटिंग करंट (AC) इलेक्ट्रिकल सिस्टम पर अपने काम के लिए जाना जाता है.
5/6

Apple - "एपल" नाम सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स ने चुना था, जो उस समय फ्रूट डाइट से इंस्पायर हुए थे. वे उस समय एपल खाते थे, उन्हें लगा कि यह नाम मजेदार है.
6/6

Google - "Google" नाम वास्तव में "googol" शब्द से निकला है, जो एक मैथमेटिक्स नाम है. यह टर्म 1 और सौ शून्य के लिए यूज की जाती है. गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज और सर्गे ब्रिन ने इस नाम को चुना था, क्योंकि वे यह नाम इंटरनेट पर उपलब्ध सूचनाओं की विशाल मात्रा को व्यवस्थित करने के मिशन को दर्शाता है.
Published at : 25 Feb 2023 04:58 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion