एक्सप्लोरर
चीन के इस सुपर मैटेरियल के आगे राफेल और F-35 भी मान जाते हैं हार! 3600°C तक का तापमान झेलने की है क्षमता
China New Weapon: अभी तक आपने राफेल की फुर्ती और अमेरिका के F-35 जैसे फाइटर जेट्स की ताकत के किस्से खूब सुने होंगे.
अभी तक आपने राफेल की फुर्ती और अमेरिका के F-35 जैसे फाइटर जेट्स की ताकत के किस्से खूब सुने होंगे. लेकिन अब चीन ने एक ऐसा चमत्कारी मैटेरियल विकसित किया है जो 3600°C तक की भीषण गर्मी को भी झेल सकता है बिना पिघले, बिना जले और बिना टूटे. अगर भविष्य में इससे लड़ाकू विमान या स्पेसक्राफ्ट तैयार किए जाएं तो उनकी मजबूती का अंदाजा लगाना भी मुश्किल होगा.
1/5

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन के वैज्ञानिकों ने चार धातुओं हाफ्नियम, टैंटलम, जिरकोनियम और टंगस्टन को मिलाकर एक अत्यधिक ताप प्रतिरोधी सेरामिक तैयार किया है. यह मैटेरियल 3600°C जैसी अत्यधिक तापमान वाली परिस्थितियों में भी स्थिर रहता है जबकि अमेरिका के फाइटर जेट और SpaceX जैसे स्पेसक्राफ्ट 1300°C के आसपास ही कांपने लगते हैं.
2/5

आपके किचन का गैस स्टोव लगभग 200°C तक गर्म होता है और नासा के स्पेस शटल की हीट शील्ड 1300°C तक की गर्मी सह सकती है. लेकिन चीन द्वारा तैयार यह नया सेरामिक उससे भी लगभग तीन गुना ज्यादा गर्मी सह सकता है. इसकी ताकत का राज इसके अंदर बनने वाली ऑक्साइड लेयर में छिपा है जो मैटेरियल को ऑक्सीजन और आग दोनों से बचाती है. खासकर टंगस्टन इसमें अहम भूमिका निभाता है जो ऑक्सीजन के खिलाफ डटकर खड़ा रहता है.
Published at : 17 Jun 2025 09:53 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























