एक्सप्लोरर
क्या आप भी फोन के पीछे रखते हैं नोट तो हो जाइए सावधान! ये छोटी सी गलती कर सकती है बड़ा नुकसान, जानें पूरी जानकारी
स्मार्टफोन का इस्तेमाल देश में काफी तेजी से बढ़ा है. लेकिन कई बार देखा गया है कि लोग अपने फोन के पीछे नोट रख लेते हैं. गर्मी के मौसम में यह बड़ा नुकसान कर सकता है.

स्मार्टफोन का इस्तेमाल देश में काफी तेजी से बढ़ा है. लेकिन कई बार देखा गया है कि लोग अपने फोन के पीछे नोट रख लेते हैं. गर्मी के मौसम में यह बड़ा नुकसान कर सकता है. बता दें कि गर्मी का मौसम आते ही स्मार्टफोन में ओवरहीटिंग की समस्या आम हो जाती है लेकिन कई लोग जाने-अनजाने एक ऐसी गलती कर बैठते हैं जो उनके फोन के लिए जानलेवा साबित हो सकती है.
1/6

शायद यह सुनकर अजीब लगे, लेकिन फोन के कवर में रखे कुछ रुपये आपके स्मार्टफोन को न सिर्फ नुकसान पहुंचा सकते हैं बल्कि ब्लास्ट तक का कारण बन सकते हैं.
2/6

अक्सर लोग सोचते हैं कि फोन के कवर में कुछ रुपये रख लेना समझदारी है ताकि जरूरत पड़ने पर काम आ सके. लेकिन असल में ये नोट फोन की हीटिंग प्रोसेस को बिगाड़ देते हैं. फोन का बैक पैनल गर्मी निकालने का एक रास्ता होता है और जब वहां नोट्स या ATM कार्ड रखे होते हैं, तो यह गर्मी बाहर नहीं निकल पाती. इसके चलते फोन जल्दी गर्म होने लगता है.
3/6

जब आप फोन चार्ज कर रहे होते हैं तो बैटरी अपने आप में ही गर्म होती है. उस समय अगर फोन के कवर में नोट या कोई भी कागज रखा हो तो वह हीट को रोकता है और यह स्थिति कई बार ब्लास्ट तक पहुंच सकती है. कई रिपोर्ट्स में ऐसे केस सामने आए हैं जहां फोन ओवरहीटिंग की वजह से फट गया.
4/6

ज्यादा गर्म होने की वजह से फोन की प्रोसेसिंग स्लो हो जाती है. गेमिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग या कैमरा यूज़ करते समय यह समस्या और गंभीर हो जाती है. यहां तक कि महंगे स्मार्टफोन्स भी इस गलती का शिकार हो सकते हैं. बैक कवर में रखे नोट या कार्ड हीट को अंदर रोकते हैं जिससे फोन हैंग करने लगता है और ऐप्स देर से ओपन होते हैं.
5/6

आजकल कई यूज़र्स मोटे और स्टाइलिश कवर खरीदते हैं, लेकिन ये कवर भी हीट को बाहर निकलने से रोकते हैं. हमेशा ऐसा कवर इस्तेमाल करें जो सॉफ्ट हो और जिसमें गर्मी के लिए वेंटिलेशन हो. चार्जिंग के समय तो खासकर कवर और उसके अंदर रखी चीज़ें जरूर हटा दें.
6/6

छोटी-सी सुविधा के लिए की गई ये आदत आपके स्मार्टफोन को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है. इसलिए स्मार्टफोन के कवर को वॉलेट की तरह इस्तेमाल करने से बचें और गर्मियों में विशेष सतर्कता बरतें.
Published at : 18 May 2025 03:45 PM (IST)
View More
Advertisement
Advertisement