एक्सप्लोरर
WhatsApp पर आपको किसी ने चुपके से कर दिया ब्लॉक? इस ट्रिक से सेकंडों में चल जाएगा पता, नहीं पड़ेगी किसी ऐप की जरूरत
Whatsapp Tricks: WhatsApp आज हमारी डिजिटल बातचीत का सबसे आसान और तेज जरिया बन चुका है.
WhatsApp आज हमारी डिजिटल बातचीत का सबसे आसान और तेज जरिया बन चुका है. ऐसे में जब कोई अचानक रिप्लाई देना बंद कर दे, प्रोफाइल फोटो गायब हो जाए या लास्ट सीन न दिखाई दे तो दिमाग में सबसे पहला ख्याल यही आता है क्या सामने वाले ने मुझे ब्लॉक कर दिया है? चूंकि ऐप इस बारे में कोई सीधा नोटिफिकेशन नहीं भेजता इसलिए ब्लॉक का अंदाज़ा सिर्फ कुछ खास बदलाओं को देखकर ही लगाया जा सकता है.
1/6

सबसे पहले नजर जाती है लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस पर. ब्लॉक किए जाने पर यह पूरी तरह गायब हो जाता है. हालांकि संभव है कि सामने वाले ने इसे प्राइवेसी सेटिंग में छुपा रखा हो लेकिन कई दिनों तक लगातार यह न दिखे तो शक गहरा जाता है.
2/6

इसी तरह प्रोफाइल फोटो का अचानक हट जाना भी एक बड़ा संकेत है. अगर DP पहले दिखाई दे रही थी और अब सिर्फ खाली आइकन नजर आ रहा है और यह बदलाव सिर्फ आपकी चैट में दिख रहा है तो ब्लॉक होने की संभावना और मजबूत हो जाती है.
Published at : 19 Nov 2025 10:07 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
























