एक्सप्लोरर
पाकिस्तानी हैकर्स ने दिल्ली पुलिस की वेबसाइट को किया हैक, फ्लैश हो रहा ये मैसेज
G20 समिट के बीच कुछ पाकिस्तानी हैकर्स ने दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट को हैक कर लिया था. पहले शुक्रवार को हैकर्स ने वेबसाइट का एक्सेस लिया, फिर शनिवार को भी वही कारनामा दोहराया.
दिल्ली पुलिस की वेबसाइट हैक
1/5

दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट को Team Insane PK नामक पाकिस्तानी हैक्टिविस्ट समूह ने दो दिनों में दूसरी बार हैक कर लिया. समूह ने पहले शुक्रवार को वेबसाइट पर अटैक किया, फिर शनिवार को भी वेबसाइट का एक्सेस ले लिया. फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं है कि कैसे हैकर्स ने वेबसाइट की सिक्योरिटी वॉल को ब्रेक किया.
2/5

बीतें दिन करीब 30 मिनट के लिए दिल्ली पुलिस की वेबसाइट को हैकर्स ने अपने कब्जे में ले लिया था. इस दौरान वेबसाइट खोलने पर “The service is unavailable” लिखा आ रहा था. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सीनियर अधिकारी ने वेबसाइट के हैक होने की पुष्टि की. हालांकि उन्होंने बताया कि वेबसाइट को कुछ समय में ही रिकवर कर लिया गया था और कोई बड़ी छेड़छाड़ नहीं की गई है.
3/5

एक थ्रेट इंटेलिजेंस प्लेटफ़ॉर्म के अनुसार, टीम इनसेन पीके एक धार्मिक समूह है जो 2 फरवरी, 2023 से भारतीय साइबरस्पेस को लगातार टारगेट कर रहा है. ये ग्रुप मुख्य रूप से वेबसाइटों को बाधित और नष्ट करने के लिए वितरित डिनायल-ऑफ-सर्विस (डीडीओएस) हमलों और विरूपण हमलों का उपयोग करता है.
4/5

यह अटैक ऐसे समय पर हुआ है जब सरकार ने जी20 शिखर सम्मेलन के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए अपने बुनियादी ढांचे की साइबर सुरक्षा बढ़ा दी है.G20 शिखर सम्मेलन के लिए सरकार ने 'शून्य-विश्वास नीति' अपनाई है जिसके तहत प्रत्येक डिवाइस और व्यक्ति को निजी नेटवर्क पर डेटा तक पहुंचने या स्थानांतरित करने से पहले सख्त सत्यापन और अनुमति से गुजरना होगा.
5/5

आपके साथ ऐसा न हो इसलिए अपने डिवाइस को हमेशा अप-टू डेट रखें. फोन या लैपटॉप में सिक्योरिटी सॉफ़्टवेयर सूट और मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें.
Published at : 10 Sep 2023 01:33 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























