एक्सप्लोरर
AliExpress से आप भी करते हैं खरीदारी? 2019 में किए ऑर्डर की कहानी सुन रह जायेंगे दंग
सोशल मीडिया पर एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति ने अपना शॉपिंग एक्सपीरियंस शेयर किया है. शख्स ने 2019 में AliExpress से कुछ सामान आर्डर किया था. फिर कुछ ऐसा हुआ.
अलीएक्सप्रेस
1/4

दरअसल, भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों से 2020 में AliExpress को बैन कर दिया था. इसके बाद से लोग इस वेबसाइट से शॉपिंग नहीं कर सकते हैं. जिन लोगों ने पहले आर्डर प्लेस किए थे, उनके आर्डर अटक चुके थे और कुछ को कंपनी ने रिफंड दे दिया था.
2/4

दिल्ली के रहने वाले Nitin Agarwal जोकि एक टेक रिव्यूअर हैं, उन्होंने 2019 में AliExpress से एक प्रोडक्ट आर्डर किया था. ये प्रोडक्ट उन्हें इस महीने डिलीवर हुआ है. यानि करीब 4 साल बाद उन्हें अपना आर्डर किया हुआ पार्सल मिला है.
3/4

Nitin Agarwal ने आर्डर मिलने पर ट्वीट कर लिखा कि- कभी भी उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए. जिन लोगों को नहीं पता कि AliExpress क्या है तो दरअसल, ये एक ई-कॉमर्स प्लेटफार्म है जो Alibaba group का है. ये चीनी कंपनी है जो अब भारत में बैन है. ये वेबसाइट सस्ते इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के लिए भारत में खूब फेमस हुई थी.
4/4

भारत में AliExpress से अगर आप ऑर्डर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको थर्ड पार्टी की हेल्प लेनी होगी जो AliExpress से भारत में प्रोडक्ट्स शिप करते हैं. दूसरा तरीका VPN के जरिए आर्डर करना है. VPN IP एड्रेस को मास्क कर देता है और इससे ऐसा लगता है जैसे आप किसी दूसरे देश में हों. ध्यान दें, भारत सरकार ने बैन साइट्स और ऐप्स के लिए VPN का इस्तेमाल न करने की सलाह दी है. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.
Published at : 24 Jun 2023 01:45 PM (IST)
और देखें























