एक्सप्लोरर
भारतीय महिलाओं पर साइबर गिरोह का हमला! पैसें उड़ाने की ऐसी चाल पहली बार आई सामने, जानिए कैसे बचें
Cyber Fraud: भारतीय महिलाओं को निशाना बना रहे साइबर ठग अब ऐसी चाल चल रहे हैं जिसके बारे में ज्यादातर लोगों ने पहले कभी सुना तक नहीं था.
भारतीय महिलाओं को निशाना बना रहे साइबर ठग अब ऐसी चाल चल रहे हैं जिसके बारे में ज्यादातर लोगों ने पहले कभी सुना तक नहीं था. सोशल मीडिया पर शुरू होने वाली यह ठगी दिखने में जितनी मीठी लगती है अंत में उतनी ही खतरनाक साबित होती है. दोस्ती, चैटिंग और महंगे तोहफों का लालच देकर ठग महिलाओं को जाल में फंसा लेते हैं और फिर ब्लैकमेल कर हजारों–लाखों रुपये ऐंठ लेते हैं. साइबर विशेषज्ञों की मानें तो हाल ही में ऐसे मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, खासकर युवा लड़कियां इनका निशाना बन रही हैं.
1/7

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट अनुसार, उत्तर प्रदेश के एक छोटे शहर में रहने वाली नैना (बदला हुआ नाम) इसी तरह की ठगी का शिकार बनते-बनते बच गई. छठ पूजा के दिन उसके फोन पर एक अनजान इंस्टाग्राम यूज़र का मैसेज आया. पहले उसने इसे अनदेखा कर दिया लेकिन शाम तक वही व्यक्ति बार-बार मैसेज करने लगा.
2/7

उसने खुद को लंदन में रहने वाला डॉक्टर खान बताया—पाकिस्तान का रहने वाला, चीन से MBBS करने वाला और अभी यूके में नौकरी करने वाला. प्रोफाइल देखकर नैना को उस पर भरोसा होने लगा और बातचीत इंस्टाग्राम से बढ़कर व्हाट्सऐप तक पहुंच गई. डॉक्टर खान हर बार वीडियो कॉल की बात करता लेकिन कभी कैमरा ऑन नहीं करता, हमेशा नेटवर्क खराब होने का बहाना बनाता. कुछ ही दिनों में उसने शादी का प्रस्ताव भी रख दिया लेकिन नैना ने साफ इनकार कर दिया.
Published at : 24 Nov 2025 03:57 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
क्रिकेट
विश्व
ओटीटी

























