एक्सप्लोरर
Generation Beta: 1 जनवरी 2025 से जन्म लेने वाले बच्चे क्यों कहलाएंगे AI युग की पहली पीढ़ी? जानिए
Genration Beta: इससे पहले कि हम जेनरेशन G और जेनरेशन अल्फा के बीच का अंतर समझ ही रहे थे कि अब एक नई जेनरेशन का आगमन हो गया है. आइए, इसके बारे में डिटेल में समझते हैं.
दरअसल, 1 जनवरी 2025 से जन्मे बच्चों को 'जेनरेशन बीटा' कहा जाएगा. ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और तकनीकी विकास के युग में पले-बढ़ेंगे.
1/5

यह जेनरेशन एक ऐसी दुनिया में पलेगी, जहां टेक्नोलॉजी न केवल जीवन का हिस्सा होगी, बल्कि हर पहलू को गहराई से प्रभावित करेगी.
2/5

आज से जन्म लिए बच्चों को AI युग की पहली पीढ़ी के तौर पर देखा जा रहा है.
3/5

किसी भी जेनरेशन का नाम उसके समय की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और तकनीकी घटनाओं पर निर्भर करता है. इस जेनरेशन की अवधि आमतौर पर 15-20 साल होती है. इसकी शुरुआत और अंत युद्ध, आर्थिक बदलाव या टेक्नोलॉजी में क्रांति से जुड़ी होती है.
4/5

साल 2010 से 2024 तक, यह पहली जेनरेशन है जो इंटरनेट और सोशल मीडिया के प्रभाव में जन्मी. इनके माता-पिता ने डिजिटल दुनिया में कदम रखा था.
5/5

वहीं, साल 2025-2039 तक जन्में बच्चे, एक ऐसी दुनिया में विकसित होगी जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), रोबोटिक्स और ऑटोमेशन का बोलबाला होगा. ये बच्चे तकनीकी उन्नति के साथ-साथ पर्यावरणीय और सामाजिक बदलावों के भी गवाह बनेंगे.
Published at : 01 Jan 2025 10:53 AM (IST)
और देखें























