एक्सप्लोरर
गेमिंग के लिए आ गए Boult के दमदार ईयरबड्स, 60 घंटे तक की बैटरी और मिलेगा बहुत कुछ
Boult Earbuds: बोल्ट ने हाल ही में अपने दो ईयरबड्स Z40 और Y1 गेमिंग लॉन्च किए हैं. इन ईयरबड्स की सबसे बड़ी खासियत इनकी बैटरी लाइफ है. इसमें आपको बिना किसी रुकावट के जबरदस्त एक्सपीरियंस मिलता है.
अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं तो ये ईयरबड्स आपके लिए एक बेस्ट च्वॉइस साबित हो सकते हैं. दरअसल, टेक कंपनी Boult ने हाल ही में Z40 गेमिंग और Y1 गेमिंग TWS ईयरबड्स लॉन्च किए हैं जो कि यूजर्स को एक बेहतरीन एक्सपीरियंस देने वाले हैं.
1/7

Boult Z40 गेमिंग और Y1 गेमिंग TWS ईयरबड्स Boult AMP App के जरिए फोन से कनेक्ट किए जा सकते हैं. ये आईओएस ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर दोनों से ही डाउनलोड किये जा सकते हैं. ये ईयरबड्स इसलिए भी ज्यादा खास हैं क्योंकि इन्हें भारत में ही बनाया गया है.
2/7

इन ईयरबड्स में टच कंट्रोल के साथ वॉयस असिस्टेंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Boult Z40 गेमिंग और Y1 गेमिंग TWS ईयरबड्स में IPX5 वॉटर और डस्ट रजिस्टेंस रेटिंग दी गई है. ये ईयरबड्स गेमिंग यूज के लिए बेहतरीन ऑप्शन हैं. इनमें आपको Boomx टेक्नोलॉजी के साथ 10mm का ड्राइवर मिलता है.
Published at : 25 May 2024 01:20 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हिमाचल प्रदेश
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स
























