एक्सप्लोरर
सेल में खरीदा iPhone? असली है या नकली जानने के लिए करें ये 4 ज़रूरी चेक!
iPhone in Sale: आजकल नकली iPhones का बाज़ार तेज़ी से बढ़ रहा है. खासकर बड़े शॉपिंग इवेंट्स जैसे अमेज़न या फ्लिपकार्ट की फेस्टिव सेल्स के दौरान नकली iPhones की बाढ़ आ जाती है.
आजकल नकली iPhones का बाज़ार तेज़ी से बढ़ रहा है. खासकर बड़े शॉपिंग इवेंट्स जैसे अमेज़न या फ्लिपकार्ट की फेस्टिव सेल्स के दौरान नकली iPhones की बाढ़ आ जाती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह धंधा अब करोड़ों डॉलर का हो चुका है.
1/5

अगर आपने हाल ही में कोई iPhone खरीदा है तो ज़रूरी है कि उसकी असलियत की जांच कर लें. क्योंकि कई नकली मॉडल दिखने में बिलकुल असली जैसे लगते हैं लेकिन कुछ आसान तरीकों से आप तुरंत पता लगा सकते हैं कि ये असली हैं या नकली.
2/5

हर स्मार्टफोन का एक यूनिक IMEI (International Mobile Equipment Identity) नंबर होता है. इसे बॉक्स पर लगे स्टिकर से देखें या फोन में *#06# डायल करें. अगर फोन पर दिख रहा IMEI नंबर बॉक्स वाले नंबर से मैच नहीं करता तो समझ जाइए आपका iPhone नकली है.
Published at : 29 Sep 2025 09:18 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड























