एक्सप्लोरर
इन चीजों में AI इंसान से निकल चुका आगे, इस रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Artificial Intelligence: एक रिपोर्ट में सामने आया है कि एआई कुछ चीजों में इंसान को पीछे छोड़कर आगे निकल चुका है. इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि आने वाले समय में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस के आने से तकनीक की दुनिया में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. चैटबॉट्स के आने के बाद लोगों की जिंदगी पर इसका काफी असर भी पड़ा है. स्टैनफोर्ड युनिवर्सिटी एआई इंडेक्स 2024 के मुताबिक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने कुछ मामलों में इंसानों को भी पीछे छोड़ दिया है.
1/5

OpenAI कंपनी के चैट जीपीटी लॉन्च करने के बाद चैट बॉट्स की तो मानो कतार ही लग गई हो. इन चैट बॉट्स के आने से हमारे रहन-सहन से लेकर जीने के तरीके तक कई बदलाव देखने को मिले हैं. बहुत से ऐसे काम हैं, जो हम चैटबॉट का सहारा लेकर चुटकियों में एआई की मदद से कर लेते हैं.
2/5

स्टैनफोर्ड युनिवर्सिटी एआई इंडेक्स 2024 की मानें तो कई ऐसी चीजें हैं, जिनमें एआई ने इंसानों को भी पीछे छोड़ दिया है. इनमें इमेज जनरेट करवाने और समरी जनरेट करने जैसी चीजें शामिल है. आने वाले टाइम में ये चीजें और ज्यादा बदलने वाली हैं.
3/5

इससे पहले डेनमार्क के एक प्रोजेक्ट लाइफ2वेक के बारे में पता चला, जिसमें वैज्ञानिक यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि तकनीक कितनी अद्भुत हो सकती है, लेकिन वे इससे होने वाले खतरों के बारे में भी चेतावनी दे रहे हैं.
4/5

इस प्रोजेक्ट के जरिए एक 'डेथ कैलकुलेटर' तैयार किया गया है. इसमें दावा किया गया है कि ये किसी व्यक्ति की जीवन की अवधि को बेहद सटीकता से बता सकता है.
5/5

वैज्ञानिकों का इसको लेकर कहना है कि ये प्रोजेक्ट भी चैटजीपीटी की तरह ही एक एल्गोरिदम और डेटा पर काम करता है.
Published at : 21 Apr 2024 12:56 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
























