एक्सप्लोरर
Apple Watch Series 6 Photos: Apple वॉच सीरीज 6 हुई लॉन्च, जानें उन फीचर्स के बारे में जो इसे बनाते हैं खास

1/8

एप्पल वॉच एक और खास फीचर को शामिल किया गया है जिसका नाम Memoji सपोर्ट है. यानी यूजर्स iMessage app के जरिए Memoji भी एक दूसरे को भेज सकते हैं. ये नई एप्पल वॉच watchOS 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है.
2/8

भारतीय बाजर में एप्पल वॉच सीरीज़ 6 (GPS) वेरिएंट की कीमत 40,900 रुपये औऱ (GPS+Cellular) मॉडल 49,900 रुपये में मिलेगा.वहीं अमेरिका में इस वॉच के GPS मॉडल की कीमत $399 (लगभग 30,000 रुपये) होगी इसकी बिक्री शुक्रवार से शुरू होगी.
3/8

एपल वॉच 6 से ब्लड ऑक्सीजन के बारे में महज 15 सेकेंड में पता लगाया सकता है. कोरोना संक्रमण में वरदान साबित होगा ब्लड ऑक्सीजन सेंसर. सीरीज 5 के मुकाबले 15 फीसदी फास्ट होगी यह वॉच.
4/8

इसके जरिए डेली वर्कआउट को ट्रैक किया जा सकेगा. इस सर्विस को का इस्तेमाल करने के लिए कुछ पैकेजेस है. जिसमें मंथली $9.99 औऱ एक साल के लिए $ 79.99 देने होंगे. कस्टमर्स को 3 महीने के लिए Apple Fitness+ सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिलेगा.
5/8

आप इसका इस्तेमाल कड़ी धूप में भी कर सकेंगे. यह वॉच राउंड डायल के साथ आएगी. देखने में एपल वॉच सीरीज 5 जैसी ही एपल वॉच सीरीज 6 है. वॉच के लिए 6 रंगों के स्ट्रैप मिलेंगे.
6/8

Apple ने अपने Time flies इवेंट में ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर फीचर से लैस नई एप्पल वॉच सीरीज़ 6 को लॉन्च किया. इस वॉच की सबसे बड़ी खासियत इसका ह्यूमन ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैक फीचर है.
7/8

एप्पल वॉच सीरीज़ 6 की इस वॉच को A13 Bionic प्रोसेसर से लैस किया गया है. सोलो लूप्स डिजाइन वाली ये वॉच यूजर फ्रेंडली है और आसानी से कलाई पर फिट हो जाती है.
8/8

एप्पल वॉच सीरीज़ 6 के लिए नई Fitness+ सर्विस को भी पेश किया गया है. जो आपको फिटनेस की याद दिलाती रहेगी. इसके जरिए यूजर्स वर्कआउट सैशन्स का हिस्सा भी बन पाएंगे.
Published at :
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट