एक्सप्लोरर
5 सबसे खतरनाक ड्रोन तकनीक जिससे दुश्मन के उड़ जाएंगे परखच्चे! जानिए किस देश के पास है
ड्रोन टेक्नोलॉजी ने युद्ध का पूरा चेहरा बदल दिया है. जिन मानव रहित हवाई वाहनों (UCAVs) को कभी सिर्फ सीमित इस्तेमाल के लिए देखा जाता था, वे आज हर बड़ी सेना का अहम हिस्सा बन चुके हैं.
ड्रोन टेक्नोलॉजी ने युद्ध का पूरा चेहरा बदल दिया है. जिन मानव रहित हवाई वाहनों (UCAVs) को कभी सिर्फ सीमित इस्तेमाल के लिए देखा जाता था, वे आज हर बड़ी सेना का अहम हिस्सा बन चुके हैं. अब ये सिर्फ निगरानी और जासूसी तक सीमित नहीं हैं, बल्कि सटीक हमले, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर और लंबी दूरी की स्ट्राइक क्षमता के साथ युद्धभूमि के नियम तय कर रहे हैं. आज की मिलिट्री दुनिया में तेज़, घातक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस ड्रोन की मांग पहले से कहीं अधिक बढ़ चुकी है. अमेरिका, तुर्की, चीन और रूस जैसे देशों ने ऐसे ड्रोन विकसित किए हैं जो भविष्य की हवाई लड़ाई के निर्णायक हथियार साबित हो रहे हैं. आइए जानते हैं 2025 के कुछ सबसे शक्तिशाली और चर्चित सैन्य ड्रोन के बारे में.
1/5

अमेरिका का MQ-9 Reaper आधुनिक युद्ध का सबसे भरोसेमंद ड्रोन है. यह 27 घंटे तक उड़ान भर सकता है और करीब 1,700 किलो तक हथियार ले जाने में सक्षम है. मिसाइल, बम और उन्नत सेंसरों से लैस यह ड्रोन न सिर्फ निगरानी करता है बल्कि सटीक हमले भी करता है. 2007 से अब तक यह लगभग हर बड़े युद्धक्षेत्र में अपनी क्षमता दिखा चुका है और वर्तमान में अमेरिका समेत 10 देशों की सेनाओं के पास सक्रिय है.
2/5

तुर्की का Bayraktar TB2 आधुनिक युद्ध का गेमचेंजर साबित हुआ है. कम कीमत और आसान ऑपरेशन की वजह से यह उन देशों के लिए वरदान है जो महंगे अमेरिकी ड्रोन खरीदने की स्थिति में नहीं हैं. यह 2014 से सेवा में है और सीरिया, लीबिया, नागोर्नो-काराबाख और यूक्रेन जैसे युद्धों में इसने दुश्मन के टैंकों और एयर डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त कर अपनी मारक क्षमता साबित की है.
Published at : 18 Aug 2025 11:26 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
आईपीएल 2026

























