एक्सप्लोरर
In Pics: करीना कपूर के भाई से शादी करने वाली हैं तारा सुतारिया! खबरों पर ब्वॉयफ्रेंड आदर जैन ने दिया रिएक्शन
1/10

बॉलीवुड की स्टार जोड़ी तारा सुतारिया और आदर जैन की शादी की खबरें पिछले कुछ समय से मीडिया में छाई हुई हैं. वही अब एक बार फिर से खबरे आईं की आदर जैन और तारा सुतारिया बहुत जल्द शादी करने वाली हैं और इसकी प्लानिंग भी शुरू हो चुकी है.बॉलीवुड की स्टार जोड़ी तारा सुतारिया और आदर जैन की शादी की खबरें पिछले कुछ समय से मीडिया में छाई हुई हैं. वही अब एक बार फिर से खबरे आईं की आदर जैन और तारा सुतारिया बहुत जल्द शादी करने वाली हैं और इसकी प्लानिंग भी शुरू हो चुकी है.
2/10

अब पहली बार इनकी और इन खबरों पर प्रतिक्रिया आई है. शादी की खबरों को आदर जैन की ओर से अफवाह बताया गया है.
3/10

आदर की तरफ से उनके प्रवक्ता ने कहा, "ये कहानियां झूठी और बेबुनियाद है. वह फिलहाल एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ अपनी अगली फिल्म हैलो चार्ली के काम में व्यस्त हैं."
4/10

वर्क फ्रंट की बात करें तो जहां आदर 'हैलो चार्ली' की शूटिंग कर रहे हैं, वहीं तारा 'तड़प' और 'एक विलेन 2' के काम में व्यस्त हैं.
5/10

तारा और आदर कथित तौर पर पिछले कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
6/10

'तड़प' तेलुगू में आई हिट फिल्म 'आरएक्स 100' की हिंदी रीमेक है, जिसे मिलन लुथरिया निर्देशित कर रहे हैं.
7/10

इस फिल्म में वह सुनील शेट्टी के बेटे अहान के साथ नजर आएंगी, जो इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. मोहित सूरी की फिल्म 'एक विलेन 2' में तारा के साथ जॉन अब्राहम, दिशा पटानी और आदित्य रॉय कपूर जैसे कलाकार भी हैं.
8/10

कई बार ये साथ में भी नजर आए हैं. आदर के भाई अरमान जैन की शादी में भी तारा नजर आई थीं.
9/10

बताते चले किं आदर जैन करीना-करिश्मा कपूर की बुआ रीमा जैन के छोटे बेटे हैं.
10/10

इसके साथ ही आदर के परिवार के साथ हर पूजा, लंच-डिनर और पार्टी में भी तारा एक परिवार के सदस्य की तरह ही दिखाई देती हैं.
Published at :
और देखें























