एक्सप्लोरर
वाराणसी में खेली गई जलती चिताओं की राख से होली, महाश्मशान में दिखा अलग नजारा, देखें तस्वीर
Varanasi Masan Holi: इस महाशमसान घाट पर हैरान करने वाली तस्वीर तब देखने को मिली जब महिलाएं भी जलती चिताओं के बीच होली खेलने के लिए पहुंची.
वाराणसी मसान होली
1/6

वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर 11 मार्च को मसाने की होली का आयोजन किया गया. इस दौरान भारी संख्या में नागा साधु और आम श्रद्धालु भी जलती चिताओं के बीच राख भस्म से होली खेलते नजर आए.
2/6

ऐसी अनोखी तस्वीर की वजह से ही यह परंपरा पूरे विश्व में चर्चा के केंद्र में रहती है. इस महाशमसान घाट पर हैरान करने वाली तस्वीर तब देखने को मिली जब महिलाएं भी जलती चिताओं के बीच होली खेलने के लिए पहुंची.
Published at : 12 Mar 2025 07:21 AM (IST)
और देखें
























