एक्सप्लोरर
UP Election 2022: यूपी में सातवें चरण का मतदान आज, तस्वीरों से जानिए किस-किस दिग्गज नेता ने डाला वोट
यूपी में सातवें चरण में कई दिग्गजों ने डाला वोट
1/7

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में आज सातवें और आखिरी चरण का मतदान सुबह से जारी है. आज सातवें चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर कुल 613 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे. इनमें SBSP अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (जहूराबाद-गाजीपुर) धनंजय सिंह (मल्हानी-जौनपुर) जेडी (यू) के उम्मीदवार के बेटे अब्बास अंसारी मऊ सदर सीट से राजनेता बने मुख्तार अंसारी शामिल हैं. वहीं आज राजनीतिक दलों के कई दिग्गज नेता भी वोट डालने अपने-अपने क्षेत्र से पहुंचे और जनता से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की.
2/7

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया सिंह पटेल भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मिर्ज़ापुर के एक बूथ पर मतदान करने पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'मैं पूरी तरीके से आश्वस्त हूं कि यहां हम सभी पांचों सीटे जीतेंगे. लोकतंत्र के इस महापर्व में मिर्ज़ापुर NDA गठबंधन की जीत ही सुनिश्चित करने जा रहा है. विकास की दृष्टि से मिर्ज़ापुर ने कई परियोजनाओं को आते हुए देखा है.'
3/7

उत्तर प्रदेश में बसपा के राज्य अध्यक्ष भीम राजभर ने मऊ में एक मतदान केंद्र पहुंच वोट डाला, इस दौरान उन्होंने कहा कि, “ मैं जानता हूं कि हम ये लड़ाई लड़ रहे हैं और धीरे-धीरे हम अपनी मंजिल पर भी पहुंच रहे हैं.”
4/7

भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा ने भी मिर्जापुर के बूथ पर पहुंचकर अपना वोट डाला.
5/7

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री राम शंकर सिंह पटेल ने भी मिर्जापुर के मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला. उन्होंने कहा, "पिछली बार हम 46,000 वोटों से जीते थे, इस बार हमें उम्मीद है कि हम पिछली बार से दोगुना वोटों से जीतेंगे.”
6/7

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रविंद्र जायसवाल भी परिवार के साथ वोट डालने पहुंचें. इस दौरान उन्होंने कहा कि, “ योगी, मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर आज पूरे प्रदेश में जनता चुनाव लड़ रही है. समाजवादी पार्टी को ओवर कॉन्फिडेंस है. ओवर कॉन्फिडेंस धोखा देता है.”
7/7

वाराणसी में कांग्रेस के अजय राय ने वोट डाला. उन्होंने कहा, "पहले की तरह मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें नहीं दिख रही हैं. पहले मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतारें देखी जाती थीं. लोग अब ज्यादा उत्साहित भी नहीं दिख रहे हैं. मतदान केंद्रों पर उचित व्यवस्था भी नहीं की है, लोग धूप में खड़े होने को मजबूर हैं.”
Published at : 07 Mar 2022 01:55 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स






















