एक्सप्लोरर
Shardiya Navratri 2022: गोंडा में देवीभक्तों के लिए बेहद खास है ये मंदिर, मां पटमेश्वरी ने राजा का वध कर दिलाई थी अत्याचार से निजात
Shardiya Navratri Special: आज हम आपको गोंडा के मेहनौन में स्थित मां पटमेश्वरी मंदिर से जुड़ी कुछ बेहद खास बातें बताएंगे साथ ही आप यहां कैसे दर्शनों का लाभ ले सकते हैं वो भी जानिए.
गोंडा का मां पटमेश्वरी मंदिर
1/5

Maa Patmeshwari Temple: माता के भक्तों के लिए मां का हर धाम ना सिर्फ बेहद खास है बल्कि अपनी मुरादों को लेकर भक्तों की लंबी कतार हमेशा मां के द्वार खड़ी रहती है. ऐसा ही कुछ भक्तिमय माहौल हमेशा दिखता है गोंडा (Gonda) के मां पटमेश्वरी मंदिर (Maa Patmeshwari Temple) में. ये मंदिर ना सिर्फ सैकड़ों वर्षों पुराना बताया जाता है बल्कि आज भी पूरे साल अत्याचारियों का संहार करने वाली मां पटमेश्वरी के दर्शनों के लिए भक्त पहुंचते हैं.
2/5

गोंडा के धानेपुर में मेहनौन इलाके में मां पटमेश्वरी का ये मंदिर भक्तों में बड़ी आस्था का केंद्र है. मान्यताओं के मुताबिक यहां के लोगों पर एक वक्त राजा का अत्याचार बहुत ज्यादा बढ़ गया था. जिसके बाद मां मां पटमेश्वरी ने अत्याचारी राजा का वध करके इलाके के लोगों को अत्याचारों से मुक्ति दिलाई थी.
Published at : 13 Sep 2022 01:30 PM (IST)
और देखें

























