एक्सप्लोरर
Sawan 2022: प्रयागराज के इस मंदिर में लगती है भगवान शिव की अदालत, कान पकड़कर उठक -बैठक करते हैं श्रद्धालु, देखें तस्वीरें
Prayagraj News: यूपी के प्रयागराज में भगवान शिव का एक अनोखा मंदिर है. जहां हर रोज उनकी कचहरी लगती है. जिसमें भक्त अपने पापाों और गलतियों की माफी मांगने आते हैं.
शिव कचहरी मंदिर
1/8

Shiv Kachari Temple Sawan Puja: संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में भगवान भोलेनाथ का एक ऐसा अनूठा मंदिर हैं, जहां वो न्यायाधीश के रूप में विराजमान होकर अपने भक्तों को दर्शन देते हैं और उनके कर्मों पर फैसला और न्याय करते हैं. भोलेबाबा का ये अनूठा मंदिर शिव कचहरी के नाम से जाना जाता है. इस मंदिर में एक - दो नहीं, बल्कि 286 शिवलिंग हैं. इनमें एक शिवलिंग मुख्य न्यायाधीश के रूप में हैं तो बाकी दूसरे जजेज़ और वकील के रूप में हैं. शिव कचहरी मंदिर में भोलेबाबा के भक्त जाने- अनजाने में हुई गलतियों की माफी मांगने और उसका प्रायश्चित करने के लिए आते हैं. कोई चिट्ठी लिखकर अर्जी लगाता है तो कोई शब्दों के ज़रिये. कोई कान पकड़कर अपनी गलती के लिए क्षमा मांगता है तो कोई उठक -बैठक कर. देखिए तस्वीरें.....
2/8

ये नज़ारा है कुंभ नगरी प्रयागराज में संगम के नजदीक गंगा नदी के तट पर स्थित शिव कचहरी मंदिर का. इस तरह की तस्वीरें आपको हैरान कर सकती हैं, लेकिन ये नज़ारा यहां आम तौर पूरे दिन ही देखने को मिलता है. यहां भोले भंडारी के दरबार में उनके भक्त अपनी गलतियों की माफी मांगने और उसका प्रायश्चित करने के लिए आते हैं. कोई चिट्ठी लिखकर अपनी अर्जी छोड़ जाता है तो कोई यहां स्थित शिवलिंगों से सटकर धीमी आवाज़ में शब्दों के ज़रिये अपनी हाजिरी लगाता है.
Published at : 26 Jul 2022 10:41 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























