एक्सप्लोरर
UP Election 2022: कानपुर की 10 से 5 सीटों पर कांग्रेस ने इन उम्मीदवारों पर लगाया दांव, उषा रानी, प्रमोद जायसवाल जैसे नाम शामिल
उषा रानी कोरी, अजय कपूर, प्रियंका गांधी
1/6

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 125 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है. इनमें कानपुर की 10 विधानसभा सीट में 5 पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं. बाकी पांच उम्मीदवारों के नाम का एलान अगली सूची में किया जाएगा. जिन पांच नामों का एलान किया गया है वो उषा रानी कोरी, प्रमोद जयसवाल, सोहेल अख्तर अंसारी, कनिष्क पांडे और अजय कपूर. चलिए आपको इन पांचों उम्मीदवारों के बारे में बताते हैं.
2/6

कानपुर की किदवई नगर विधानसभा से सीट से कांग्रेस ने अजय कपूर के टिकट दिया है. वो सातवां विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इसके पहले साल 2002 से 2017 तक तीन बार लगातार विधायक रहे है. उन्होंने राजनीतिक जीवन की शुरुआत नगर निगम में पार्षद के तौर पर की. 2002 में बीजेपी के बालचंद्र मिश्र को हराकर विधायक बने. लेकिन 2017 के चुनाव में उन्हें बीजेपी के महेश त्रिवेदी से हार का सामना करना पड़ा
Published at : 17 Jan 2022 10:27 AM (IST)
और देखें

























