एक्सप्लोरर
Gorakhpur: जानें कौन हैं गोरखपुर की गोल्डन गर्ल आदित्या, जिसने डेफ ओलंपिक में जीता गोल्ड मेडल
आदित्या ने जीता गोल्ड मेडल
1/5

Gorakhpur : गोरखपुर की रहने वाली आदित्या ने विदेश में देश का नाम ऊंचा किया है. महज 12 साल की उम्र में आदित्या ने ब्राजील में डेफ ओलंपिक में भारत को गोल्ड दिलाया है. बैडमिंटन में आदित्या ने जापान की खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया है. वहीं इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर की बेटी को शुभकामनाएं दी हैं.
2/5

कौन है आदित्या यादव? - गोरखपुर के रहने वाले दिग्विजय यादव की 12 साल की बेटी आदित्या का जन्म से ही बोल और सुन नहीं सकती हैं. 5 साल की उम्र में आदित्या ने बैडमिंटन खेलना शुरू किया और अब उनकी उपलब्धि पर देश नाज कर रहा है. आदित्या को गोल्डन गर्ल के नाम से भी जाना जाता है. पीवी सिंधू से प्रेरणा लेने वाली आदित्या अपने पिता की देखरेख में कोचिंग करती हैं. उनके पिता रेलवे में बैडमिंटन कोच हैं. कोरोना काल में भी घर में दीवार पर प्रैक्टिस करती थीं. अब आदित्या की कामयाबी पर हर कोई गर्व महसूस कर रहा है.
Published at : 06 May 2022 03:09 PM (IST)
और देखें























