एक्सप्लोरर
(Source: Poll of Polls)
Heavy Rain: भारी बारिश के चलते गंगा-यमुना नदी उफान पर, निचले इलाकों पर मंडराया बाढ़ का खतरा, देखें- तस्वीरें
UP Uttarakhand Rain: यूपी उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हुई भारी बारिश की वजह से हालात खराब हो गए हैं. नदी नाले उफान पर हैं, जिसकी वजह से निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.
यमुना का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में भरा पानी
1/6

यूपी समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही हैं, जिसके चलते नदी, नाले उफान पर हैं. पहाड़ों पर हो रही बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया है.
2/6

उत्तराखंड में पहाड़ों पर हो रही जोरदार बारिश के चलते गंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिसका असर नदी किनारे बसे निचले इलाकों पर देखने को मिल रहा है. मेरठ में गंगा का पानी निचले इलाकों में भर गया है.
3/6

गंगा का जलस्तर बढ़ने से मेरठ शहर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. निचले इलाकों में पानी घुस गया है. खेतों में भी दूर-दूर तक पानी ही पानी दिखाई दे रहा है.
4/6

मेरठ में जहां गंगा के जलस्तर ने मुसीबतें बढ़ा दी हैं तो वहीं दूसरी तरफ यमुना नदीं भी पूरे उफान पर हैं. यमुना में हथिनी कुंड बैराज से 3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे मथुरा में भी बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं.
5/6

बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. नदी के किनारे के सभी थानों को क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही दूसरी एजेंसियों से भी समन्वय स्थापित कर कार्य किया जा रहा है.
6/6

मथुरा के एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, यमुना के जलस्तर पर निगरानी की जा रही है. अगर कहीं भी जलभराव हो रहा है तो वहां से लोगों को तत्काल बाहर निकालने को कहा गया है.
Published at : 12 Jul 2023 11:03 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
विश्व


























