एक्सप्लोरर
IN Pics: आज भी साइकिल से चलते हैं 3 बार के विधायक और एक बार सांसद रहे फिरंगी प्रसाद, देखें तस्वीरें
Firangi Prasad: आज के दौर में प्रत्याशी एक चुनाव लड़ने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर दे रहे हैं और हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं 86 साल के फिरंगी प्रसाद चुनाव प्रचार साइकिल से किया करते थे.
पूर्व सांसद फिरंगी प्रसाद
1/7

Firangi Prasad News: हेलिकॉप्टर से प्रचार के दौर में लाखों-करोड़ों रुपए चुनाव पर खर्च करने वाले प्रत्याशियों के लिए 86 साल के फिरंगी प्रसाद विशारद प्रेरणा के स्रोत हैं. ये ऐसे माननीय हैं, जिनकी सादगी से आम और खास में फर्क करना मुश्किल है. आज भी वे साइकिल से चलते हैं और आम आदमी की तरह ऑटो रिक्शा में बैठकर सफर भी करते हैं. उन्हें देखकर कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता है कि वे तीन बार विधायक और एक बार सांसद रह चुके हैं.
2/7

देश के कई बड़े राजनेताओं के साथ साढ़े सात दशक पहले राजनीति कर चुके फिरंगी प्रसाद निषाद गोरखपुर के दक्षिणांचल के दोआबा के गांव विशुनपुरा के रहने वाले हैं. वे गोरखपुर के दाउदपुर मोहल्ले में भरे-पूरे परिवार के साथ रहते हैं. साल 1969 में वे पहली बार झंगहा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय क्रांति दल से चुनाव लड़कर विधायक बने. उस समय चौधरी चरण सिंह उनके लिए प्रचार करने के लिए गोरखपुर आए थे. फिरंगी प्रसाद साल 1974 में भारतीय लोकदल के टिकट पर मुंडेरा बाजार से चुनाव लड़ कर एक बार विधायक चुने गए. साल 1975 में आपातकाल में गोरखपुर जेल में मीसा कानून के तहत बंद भी हुए. वे साल 1977 में जनता पार्टी के टिकट पर वे बांसगांव लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े और उन्हें जीत हासिल हुई.
Published at : 29 May 2024 09:32 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























