एक्सप्लोरर
कैबिनेट मंत्री नंदी ने समर्थकों के लिए बनाई जलेबी, होली मिलन समारोह में दिखाया अपना टैलेंट, देखें तस्वीरें
Prayagraj News: योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का फुटपाथ पर बैठकर जलेबी छानते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो पर लोगों प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
कैबिनेट मंत्री नंद गुप्ता ने बनाई जलेबी
1/7

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी फुटपाथ पर बैठकर जलेबी छानते हुए दिखाई दे रहे हैं.
2/7

एक मिनट दस सेकेंड के इस वीडियो में कैबिनेट मंत्री नंदी पहले जलेबी तैयार करते दिख रहे हैं. इसके बाद तैयार जलेबी को सीरे के कड़ाहे में डालकर उसे मीठा करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
3/7

यह वीडियो मंत्री नंदी के मीडिया सलाहकार बालाजी केसरवानी की तरफ से जारी भी किया गया है. मंत्री की टीम की तरफ से बताया गया है कि यह वीडियो प्रयागराज शहर के कीडगंज इलाके का है.
4/7

यहां सोमवार की शाम को होली मिलन का कार्यक्रम था. पार्टी कार्यकर्ताओं ने वहां खाने-पीने का भी कार्यक्रम आयोजित किया था. स्वल्पाहार सड़क किनारे तैयार किया जा रहा था.
5/7

मंत्री नंदी ने यहां कार्यकर्ताओं के बीच होली गीतों पर पहले ठुमके लगाए और अबीर गुलाल लगाकर उन्हें होली की मुबारकबाद दी. उसके बाद वह खुद ही जलेबी छानने के लिए बैठ गए. इस दौरान उनकी मीडिया टीम समेत अन्य लोगों ने मोबाइल और वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
6/7

सोशल मीडिया पर मंत्रिमंडल का जलेबी बनाते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. कोई इसके बहाने उन्हें जमीनी नेता बता रहा है तो कोई यह कह रहा है कि बीजेपी के नेताओं को आने वाले दिनों में अब यही काम करना पड़ेगा.
7/7

बहरहाल मंत्री नंदी पिछले कई दिनों से प्रयागराज में अपने चुनाव क्षेत्र में ही डेरा जमाए हुए हैं. जगह-जगह होली मिलन के कार्यक्रमों में शामिल होकर लोगों को रंगों के पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दे रहे हैं. उन्होंने दूसरे दिन खुद भी कार्यक्रम आयोजित कर कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ होली खेली थी.
Published at : 18 Mar 2025 03:00 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























