एक्सप्लोरर
Hanuman Garhi Temple: अयोध्या के प्राचीन मंदिर Hanuman Garhi का इतिहास जानिए, यहां हर वक्त हनुमान जी रहते हैं विराजमान
हनुमानगढ़ी मंदिर
1/7

Hanuman Garhi Temple: यूपी के अयोध्या को रामनगरी भी कहा जाता है. जहां पर रामलाला का भव्य राम मंदिर तैयार किया जा रहा है. लेकिन यहां का एक और मंदिर है जिसमें दर्शन किए बिना रामलाला के दर्शन अधूरे माने जाते हैं. इस मंदिर का नाम है हनुमानगढ़ी. ये वहीं मंदिर है जिसे भगवान राम ने लंका से लौटने के बाद अपने प्रिय भक्त हनुमान को रहने के लिए दिया था.जानिए इस प्राचीन मंदिर का महत्व और इतिहास.....
2/7

बता दें कि हनुमानगढ़ी भगवान राम के परम भक्त श्री हनुमान का मंदिर है, जोकि काफी प्रसिद्ध हैं. माना जाता है कि है कि अयोध्या में आने से पहले हनुमागढ़ी में विराजमान हनुमान जी के दर्शन करने चाहिए. क्योंकि राम जी ने जब हनुमान जी को ये मंदिर दिया था तब उन्होंने कहा था कि जब भी काई भक्त अयोध्या आएंगे तब वो सबसे पहले हनुमान जी के दर्शन करेंगे. इस बात का वर्णन हमारे अथर्ववेद में है.
Published at : 29 Dec 2021 04:38 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
ओटीटी
महाराष्ट्र

























