एक्सप्लोरर
Sita Rasoi: ये रसोई घर है या मंदिर? क्या सच में सीता खाना बनती थी? जानिए सच्चाई
सीता माता की रसोई
1/6

Sita Mata Ki Rasoi: करीब 500 साल लंबे विवाद के बाद अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है. एक विवाद का अंत हुआ और एक नए युग की शुरुआत हो चुकी है. रामभक्तों को बस इंतजार है तो राम की नगरी में रामलला के अपने नए मंदिर में विराजमान होने का. आज आपको राम मंदिर से जुड़े एक ऐसे तथ्य के बारे में बताते हैं जिसे ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं. दरअसल राम मंदिर के फैसले के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सीता की रसोई का जिक्र किया है. आखिर क्या है सीता माता की रसोई और राम मंदिर को लेकर इसका क्या महत्व है. बताते हैं.
2/6

दरअसल, सीता की रसोई अपने नाम के मुताबिक कोई विशेष रसोई घर नहीं है. ये राम मंदिर परिसर में ही मौजूद एक मंदिर है. ये मंदिर राम जन्म भूमि के उत्तरी - पश्चिमी हिस्से में मौजूद है. इस मंदिर में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न और उन सभी की पत्नियों सीता, उर्मिला, मांडवी और सुक्रिर्ति की मूर्तियों से सजा एक विशेष मंदिर है.
Published at : 28 Dec 2021 11:21 AM (IST)
और देखें
























