एक्सप्लोरर
Ramzan 2022: जानिए क्यों खजूर खाकर ही खोला जाता है रोजा, रमजान में क्या है इसका महत्व
रमजान 2022
1/6

Ramzan 2022: इस साल 2 अप्रैल से रमजान का महीना शुरू हो चुका है. कहा जाता है कि ये महीना बहुत ही पावन होता है.इसलिए इस महीने में जो भी दुआ मांगी जाती है वो कबूल हो जाती है. रमजान के इस पवित्र महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते हैं. जिसे वो शाम को खजूर के साथ खोलते हैं. अब आपके मन भी में भी यही सवाल आ रहा होगा कि आखिर रोजे को खजूर के साथ ही क्यों खोला जाता है. तो चलिए हम आपको बताते हैं रमजान में खजूर का क्या महत्व है.....
2/6

सबसे पहले आपको बता दें कि मुस्लिम लोग रोजा रखने के दिन सुबह सूरज निकलने से पहले खाना खाते है जिसे ‘सहरी’ बोला जाता हैं और फिर सूरज ढलने के बाद रोजा खोला जाता है जिसे ‘इफ्तारी’ कहते हैं. वहीं इफ्तार के वक्त सबसे पहले 3 खजूर खाए जाते है.
3/6

कहा जाता है इस्लाम के आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद ने भी अपना रोजा 3 खजूर और पानी पीकर ही खोला था. बस तभी से खजूर को रमजान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना दिया गया है.
4/6

इसके साथ ही खजूर खाने के कई फायदें भी है. क्योंकि इसमें कई सारे पोषक तत्व होते हैं. जो आपको बीमारियों से बचाते हैं.
5/6

इसके अलावा खजूर में प्राकृतिक शक्कर पाई जाती है. इसलिए अगर आप भी अपना रोजा खजूर के साथ खोलेंगे तो आपके शरीर को भरपूर एनर्जी मिलेगी.
6/6

खजूर में पोटैशियन भी होता है जो हार्ट अटैक के खतरे को काफी हद तक टाल सकता है.
Published at : 09 Apr 2022 12:04 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























