एक्सप्लोरर
राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ हुई रिमझिम बारिश
Mount Abu Weather: राजस्थान के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू का मौसम अचानक बदल गया है. तेज हवाओं के साथ कई जगहों पर बारिश हुई है. मौसम का मिजाज श्रावण जैसा हो गया है.
राजस्थान प्रदेश के एक मात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू का मौसम ने अचानक सें करवट बदल दी है. मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी का सीधा असर दिख रहा है.
1/8

रविवार (4 मई) सें मौसम में एकदम सें बदलाव हुआ. तेज हवाओ के साथ कई जगहों पर बारिश भी हुई. वहीं आज सोमवार को भी मौसम का यहीं रुख है.
2/8

इन दिनों सिरोही जिले में अजीबो-गरीब रूप में मौसम देखा जा रहा है. बता दें कि अभी वैशाख माह चल रहा है यानि मई का महीना है और ठीक उलट माउंट आबू में मौसम का मिजाज हो चला है श्रावण जैसा.
3/8

यानि मई से सीधे जुलाई अगस्त का. क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी व चारों ओर घना कोहरा नजर आया. साथ में एकदम सें मानो गर्मी लुप्त हो चुकी है. अब हल्की-हल्की ठंड का एहसास हों रहा है. फिलहाल मौसम का पूरा का पूरा तंत्र ही विपरीत महसूस हो रहा है.
4/8

अलबत्ता पिछले बीते दो दिनों में जहां मौसम में एकाएक बदलाव देखने को मिला है. वही ठीक इससे पहले तेज गर्मी का एहसास हिल स्टेशन पर क्षेत्र वासियों तक को होना लगा था, लेकिन हल्की बारिश की छटाओं, ओलावृष्टि व बाद में छाए घने कोहरे ने हिल स्टेशन माउंट आबू की फिजा ही बदल कर रख दी है .
5/8

सोमवार (5 मई) को अल सुबह में सैलानी सैर-सपाटे पर निकले तो पर्वतीय वादियां चारों ओर घने कोहरे से लिपटी हुई नजर आयी. मौसम सुहावना होने के साथ-साथ ऐसा लग रहा था, जैसे बादल जमीन पर उतरकर स्वयं माउण्ट आबू की पर्वतीय वादियों में उतर आए हो.
6/8

अलबत्ता यकायक आए इस मौसम के बदलाव के नजारे का सैलानियों ने भी अपने-अपने अंदाज में खूब जमकर मजा उठाया.
7/8

सभी को यहां अपने शहर के 42 से 45 डिग्री के बेहद गर्म व उमस भरे वातावरण से ठीक उलट माउंट आबू में सामान्यतः 15 से 16 डिग्री के न्यूनतम तापमान वाले में सैलानियों ने भी अपने अपने अंदाज में इस सुहावने मौसम को एन्जॉय किया व अपने अन्दाजे बयां कुछ इस प्रकार से किया.
8/8

एकदम सें बदले मौसम में घूमने का आनन्द लेने गुजरात राज्य सहित देश के कई हिस्सों सें पर्यटक माउंट आबू पहुंच रहें है. और मौसम में घूली ठंड में भ्रमण का मजा लें रहें है.
Published at : 05 May 2025 09:23 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























