एक्सप्लोरर
Udaipur News: उदयपुर में राहुल गांधी और सीएम अशोक गहलोत ने किए बेणेश्वर धाम के दर्शन, देखें तस्वीर
(बेणेश्वर धाम पहुंचे राहुल गांधी और अशोक गहलोत)
1/5

राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस चिंतन शिविर के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी सीएम अशोक गहलोत के साथ बेणेश्वर धाम पहुंचे. हेलीपैड से सीधे राहुल गांधी यहां बेणेश्वर धाम पर बने देवालयों में दर्शन करने पहुंचे. यहां विप्रवरों के मंत्रोच्चारण के साथ उन्होंने पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके साथ पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे. यहां बेणेश्वर धाम पहुंचने पर बेणेश्वर शिवालय ट्रस्ट सहित साबला हरि मंदिर के महंत अच्युतानंद महाराज ने स्वागत किया. राहुल गांधी के दौरे को लेकर प्रशासनिक और पुलिस ने पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं. गौरतलब है की बेणेश्वर धाम सोम और माही के संगम स्थल पर अवस्थित है. दोनों नदियां धाम को घेरे हुए हैं. इन पर तीन पुल बने हुए हैं, लेकिन सोम पुल को छोड़कर शेष दोनों की ऊंचाई बहुत कम है. नदियों के उफान पर आने के दौरान पुल पर पानी आ जाता है और धाम टापू में तब्दील हो जाता है.
2/5

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यहां 132 करोड़ के बनने वाले पुल का शिलान्यास किया. इसके बाद राहुल गांधी सभा स्थल पहुंचे. इसके बाद अशोक गहलोत ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि अब देश में दंगा की राजनीती कर माहौल बिगाड़ रही है.
Published at : 16 May 2022 06:53 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
Web Series

























