एक्सप्लोरर
Udaipur News: उदयपुर में आज से शुरू हुआ गांधी दर्शन, 500 से ज्यादा प्रतिभागी हुए शामिल, देखें तस्वीरें
Gandhi Darshan Jodhpur: आयोजन 3 दिन तक चलेगा. इस शिविर में उदयपुर संभाग के सभी छह जिलों प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, प्रतापगढ़ से 500 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल हुए.
(कार्यक्रम की शुरुआत सुबह श्रमदान से की गई)
1/5

शांति एवं अहिंसा निदेशालय द्वारा लेकसिटी में सोमवार 1 अगस्त से संभाग स्तरीय गांधी दर्शन आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शुरू हुआ. यह आयोजन 3 दिन तक चलेगा. इस शिविर में उदयपुर संभाग के सभी छह जिलों प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, प्रतापगढ़ से 500 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल हुए.
2/5

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह श्रमदान से की गई, जिसके तहत दिनभर अलग-अलग कार्यक्रम होंगे. इसमें सरकार द्वारा बनाई गई गांधी दर्शन समिति द्वारा गांधीजी के सिद्धान्तों पर कैसे चला जाए, क्या विकास काम किये जाएं के साथ ही गांधीजी के बारे में चर्चाएं होंगी.
3/5

उदयपुर के जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शहर के आरसीए सभागार में होगा. इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में आने वाले संभागियों को प्रशासन की ओर से विशेष खादी निर्मित बैग दिए जाएंगे. इन बैग्स में गांधी टोपी, सूत की माला और गांधीजी के जीवन दर्शन पर आधारित साहित्य होगा.
4/5

जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने आगे बताया कि राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग से प्राप्त साहित्य जिनमें राजस्थान सूजस, राज्य सरकार का बजट घोषणा पत्र, अन्य प्रचार साहित्य और स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों को रखा गया है.
5/5

जिला कलेक्टर मीणा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन प्रभात टोली द्वारा सुबह जागरण, प्रार्थना सभा, योग और व्यायाम, श्रमदान कार्यक्रम फिर प्रशिक्षकों द्वारा शिविर गीत और शाम सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन होगा. इन कार्यक्रमों के अलावा पौधारोपण रोपण कार्यक्रम की साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा. तीसरे दिन शहीद स्मारक तक अहिंसा मार्च के साथ दो दिन हुए गतिविधियां भी होंगी. बता दें कि इस शिविर का मकसद है महात्मा गांधी हैं.
Published at : 01 Aug 2022 03:34 PM (IST)
और देखें























