एक्सप्लोरर
टोंक सवाई माधोपुर में शांतिपूर्वक मतदान खत्म, महिलाओं और युवा वोटर्स में दिखा गजब का उत्साह
Tonk Sawai Madhopur Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण में राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर आज मतदान संपन्न हो गया. मतदान को लेकर सुबह 7 बजे से पहले मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ देखी गई.
राजस्थान में दूसरे चरण का मतदान खत्म
1/7

राजस्थान में दूसरे चरण में टोंक- सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर शुक्रवार (26 अप्रैल) को मतदान हुआ. सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. मतदान करने के लिए लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला. मतदाता सुबह 7 बजे से पहले ही मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए पहुंच गए थे. मतदान केंद्र पर महिलाओं सहित अन्य लोगों लंबी कतारें देखने को मिली.
2/7

फर्स्ट टाइम वोटर्स में भी लोकसभा चुनाव को लेकर काफी उत्साह और जोश देखने को मिला. ग्रामीण क्षेत्र में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपना परिवार का भरण पोषण करने के लिए बाहर रहकर मजदूरी का काम करते हैं. मताधिकार करने के लिए लोग अपनी मजदूरी छोड़कर अपने गांव में मतदान करने के लिए पहुंचे.
Published at : 26 Apr 2024 08:54 PM (IST)
और देखें

























