एक्सप्लोरर
Ramdev Mela 2022: रामदेवरा मेले में पैदल पहुंच रहे हजारों भक्त, यहां मुख्यमंत्री भी झुकाते हैं सिर, देखें तस्वीरें
Ramdev Mela 2022: इतिहासकारों के अनुसार तंवर राजपूत, लोकदेवता रामदेव ने रुणिचा गांव में 33 साल की उम्र में 1459 ई. में समाधि ली थी. इन्हें भगवान कृष्ण का अवतार माना जाता है.
(बाबा रामदेव की समाधि का दर्शन करते सीएम अशोक गहलोत, फाइल फोटो)
1/7

Ramdev Mela 2022: राजस्थान (Rajasthan) में विख्यात लोक देवता बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की समाधि का दर्शन करने के लिए देश भर से हजाराें भक्त रामदेवरा (Ramdevra) पहुंच रहे हैं. यहां हर साल भादवा माह में सालाना मेले का भव्य आयोजन होता है. इस मेले में देश भर के लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इस साल लगने वाला 638वां मेला आगामी 29 अगस्त से 7 सितंबर तक आयोजित होगा. प्रशासनिक अनुमान के मुताबिक, इस बार 35 लाख से अधिक श्रद्धालु आने की संभावना है.
2/7

हिंदू कैलेंडर के अनुसार भाद्रपद शुक्ल पक्ष की दूज से एकादशी तक रामदेवरा मेला आयोजन होता है. भादवा माह की शुरूआत होते ही दूरदराज से सभी धर्मों के भक्त सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा कर मंदिर पहुंचते हैं और बाबा का दर्शन कर शीश नवाते हैं. दर्शन के लिए मंदिर के बाहर सैकड़ों भक्तों को लंबी-लंबी कतारों में देखा जा सकता है. यह मंदिर जैसलमेर जिले पोकरण के निकट रुणिचा धाम में है, जिसे रामदेवरा भी कहा जाता है.
Published at : 21 Aug 2022 10:15 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड























