एक्सप्लोरर
IN Pics: 'रेडियो के जादूगर', 70 साल से ज्यादा पुराने 250 रेडियो का संग्रह है इनके पास, देखें तस्वीरें
Rajasthan News: उदयपुर के एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें उदयपुर में रेडियो का जादूगर कहा जाता है. क्योंकि उनके पास 70 से ज्यादा साल पुराने रेडियो का संग्रह है.
70 साल से ज्यादा पुराने 250 रेडियो का संग्रह
1/6

रेडियो बहुत ही कम नजर आते हैं लेकिन उदयपुर के एक ऐसे व्यक्ति है जिन्हे उदयपुर में रेडियो का जादूगर कहा जाता है. क्योंकि उनके पास 70 से ज्यादा साल पुराने रेडियो का संग्रह है. इन्होंने इस संग्रह को संभाल रखा है. जानिए कौन से है रेडियो और कौन है संग्रहकर्ता.
2/6

जिन संग्रहकर्ता की हम बात कर रहे हैं उनका नाम है भूपेंद्र मल्हारा. इनके पास 70 साल से ज्यादा पुराने रेडियों का संग्रह है. उन्होंने एबीपी को बताया कि वह पहले फोटोग्राफी करते हैं लेकिन दुर्घटना होने के कारण छोड़ दिया.
Published at : 14 Feb 2024 10:20 PM (IST)
और देखें























