एक्सप्लोरर
Rawatbhata Tourist Place: राजस्थान की वो हरी-भरी जगह जहां प्रकृति के सारे रंग मिलेंगे, झरनों के शहर में आपका स्वागत है
Rawatbhata News: रावतभाटा राजस्थान का बहुत ही खूबसूरत शहर है. जहां आप चुलिया फॉल्स से लेकर प्राचीन बाड़ोली मंदिर के दर्शन कर सकते हैं.
रावतभाटा
1/6

Rawatbhata: भारत में सबसे टूरिस्ट के सबसे ज्यादा पसंदीदा जगहों में से एक राजस्थान (Rajasthan) भी है. इस राज्य का जिक्र आते ही आपको पारंपरिक खानपान, ऐतिहासिक इमारतें और रेगिस्तान में ऊंटों का दृश्य याद आता है. लेकिन आज हम राजस्थान के जिस टूरिस्ट स्पॉट की बात कर रहे हैं वो इससे बिल्कुल अलग और हटके है. दरअसल आज बात कर रहे हैं हरियाली से लबरेज और एक ऐसी जगह के बारे में जहां बहुत ही कम लोग जाते हैं. या फिर यूं कहें कि बहुत कम लोगों को इसके बारे में जानकारी है. रावतभाटा (Rawatbhata) राजस्थान की वो जगह है जिसकी असली खूबसूरती मानसून के सीजन में सामने आती है. घने जंगल, नदियां, पहाड़ियां और वन्य जीवों से घिरी ये जगह एक परफेक्ट टूरिस्ट स्पॉट है. आज आपको बताते हैं रावतभाटा में आप क्या खास एन्जॉय कर सकते हैं.
2/6

चुलिया फॉल्स - राणा प्रताप सागर से होकर पानी सीधे चुलिया फॉल्स में पहुंचता है तो इस खूबसूरत दृश्य को देखने वाले वाह कर उठते हैं. दरअसल ये एक झरनों का ग्रुप है जो कई झरनों से मिलकर बना है.
Published at : 30 Jul 2022 09:12 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























