एक्सप्लोरर
Sachin Pilot Love Story: पढ़ाई करते-करते Omar Abdullah की बहन पर आ गया था Sachin Pilot का दिल, शादी के लिए Sara Abdullah ने कर दी थी बगावत
सचिन पायलट, सारा अबदुल्ला (File Photo)
1/6

कांग्रेस के कद्दावर नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी जैसी है. एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करने वाल इस जोड़े ने मजहब की दीवार को तोड़कर शादी की थी. चलिए जानते हैं सचिन पायलट और सारा अब्बदुल्ला ने कैसे अपने प्यार को मुक्कमल बनाया.
2/6

सारा अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी और उमर अब्दुल्ला की बहन हैं. लंदन में पढ़ाई के दौरान दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई. उस समय सचिन पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई करने लंदन में थे. इसी दौरान सारा अब्दुल्ला से उनकी मुलाकात हुई और दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे. कुछ दिनों बाद दोनों के बीच डेटिंग शुरू हो गई.
3/6

लंदन में पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद सचिन पायलट दिल्ली लौट आए थे और सारा अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए लंदन में ही थीं. लेकिन इस दूरी के बाद भी दोनों के बीच का प्यार बना रहा. दोनों ई-मेल और फोन जरिए रोजाना एक दूसरे से बात किया करते थे.
4/6

तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में परिवार को बताने का फैसला लिया. लेकिन ये इतना आसान नहीं था, हिंदी फिल्मों की तरह ही असल जिंदगी में भी सारा और सचिन को अपने प्यार को अंजाम तक पहुंचाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.
5/6

सचिन पायलट और सारा के प्यार के बीच भी मजहब दीवार बन गई थी. दरअसल सारा मुसलमान थीं और सचिन हिंदू. जब दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में अपने परिवारवालों को बताया, तो दोनों के ही परिजनों ने विरोध जताया. सचिन के परिवारवालों ने इस रिश्ते से साफ इनकार कर दिया, वहीं सारा के लिए भी ये राह आसान नहीं थी.
6/6

आखिरकार जनवरी, 2004 में सचिन और सारा ने दुनिया की परवाह बिना बगैर शादी कर ली. इस शादी में अब्दुल्ला परिवार का कोई भी व्यक्ति शामिल नहीं हुआ था. हालांकि, सचिन के परिवार ने सारा का पूरा साथ दिया. वक्त आगे बढ़ा और समय के साथ अब्दुल्ला परिवार ने सारा और सचिन के रिश्ते को स्वीकार कर लिया. आज इस जोड़े को दो प्यारे बेटे हैं.
Published at : 29 Nov 2021 03:41 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट






















