एक्सप्लोरर
In Pics: पूरी दुनिया में छा गई है सोजत की मेहंदी, इस वजह से आता है गहरा सुर्ख रंग, देखें तस्वीरें
Sojat Mehandi: राजस्थान के पाली जिले के सोजत के आसपास के क्षेत्र की जमीन में लासोन कंटेंट (लॉसोनिया इनर्मिस) की मात्रा ज्यादा होती हैं. आज सोजत की मेहंदी दुनिया के 130 देशों में सप्लाई की जा रही है.
एक महिला के हाथ पर लगी सोजत की मेहंदी. (Image Source: Karanpuri )
1/9

दुल्हन हो या कोई महिला उसके सोलह सिंगार में शामिल मेहंदी का सुर्ख लाल रंग खूबसूरती बढ़ा देता है. इस लाल रंग के लिए मशहूर है सोजत की मेहंदी. इसकी पूरी दुनिया कायल है.राजस्थान के पाली जिले के सोजत व आसपास के क्षेत्र में कुल 60 हजार हेक्टर में मेहंदी की पैदावार होती है. सभी तस्वीरें करनपुरी की.
2/9

सोजत के आसपास के क्षेत्र की जमीन में लासोन कंटेंट (लॉसोनिया इनर्मिस) की मात्रा ज्यादा होती हैं. सोजत की मेहंदी दुनिया के 130 देशों में सप्लाई के साथ की जाती है.
Published at : 24 Jan 2023 03:06 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
मनोरंजन
क्रिकेट

























