Yogi के दो नमूने बयान पर Akhilesh का पलटवार, कहा 'उम्मीद नहीं थी...' । UP Vidhansabha Session
विधानसभा में बिना नाम लिए सीएम योगी ने कहा कि जो फोटो रिलीज हो रही हैं...देश के अंदर दो नमूने हैं, एक दिल्ली में बैठता है और दूसरा लखनऊ में. जब देश में कोई चर्चा होती है तो वे तुरंत देश छोड़कर भाग जाते हैं और मुझे लगता है कि आपके बबुआ के साथ भी यही हो रहा है. वह भी फिर से देश छोड़कर इंग्लैंड घूमने निकल जाएगा और आप लोग यहीं चिल्लाते रह जाएंगे.यूपी विधानसभा के प्रश्नकाल के दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रश्न क्या है, मुद्दे क्या उठाए जा रहे हैं. माननीय सदस्य को पूरा अध्ययन करके आना चाहिए, सदन की गरिमा का ध्यान भी रखना चाहिए. मुझे इसलिए भी खड़ा होना पड़ा कि क्योंकि नेता विरोधी पक्ष ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही इस मुद्दे को उठाया, आपने भी इसको छेड़ा है आपकी मजबूरी भी समझ सकता हूँ कि चोर की दाढ़ी में तिनका".


























