एक्सप्लोरर
In Pics: अनाथ मीरा के घर पूरा गांव 'भाई' बनकर पहुंचा भात भरने, टीका लगाने में ही लग गए पांच घंटे
Indian Wedding Tradition: भात की रस्म में लड़के या लड़की की शादी में उसके मामा अपनी बहन के ससुराल वालों के लिए उपहार और नकद रुपए लेकर जाते हैं. मामा के न रहने पर नाना-नानी यह रस्म निभाlते हैं.
भात भरने के हरियाणा के फतेहाबाद पहुंचे लोग (Image Source: Karanpuri)
1/7

आजकल हरियाणा के फतेहाबाद जिले के एक गांव में हुई शादी की बहुत चर्चा है. यह शादी सोशल मीडिया पर वायरल है.दरअसल इस शादी में भात भरने के लिए राजस्थान के एक गांव से करीब 700 लोग आए थे. यह शादी थी एक ऐसी महिला की दो बेटियों की जिसका कोई नहीं है, न पति, न मां-बाप और न ही कोई भाई. ऐसे में उसके गांव वालों ने उसका मान रखा है और चले गए भात भरने. आइए हम बताते हैं इस शादी के बारे में. सभी तस्वीरें करनपुरी ने भेजी हैं.
2/7

मीरा देवी हरियाण के फतेहाबाद के एक छोटे से गांव जाड़वाला बागड़ में रहती हैं. दो बेटियों की मां मीरा के न तो माता-पिता जीवित हैं ना भाई. मीरा देवी अपनी बेटियों मीनू और सोनू की शादी से पहले अपनी पीहर राजस्थान के गांव नेठराना पीहर पहुंचीं.वहां उन्होंने अपने भाई की समाधि पर टीका लगाकर भात न्योता दिया.इस दौरान वहां उनके गांव के बहुत से लोग मौजूद थे. सबने फैसला किया कि पूरा गांव भात भरने मीरा के घर जाएगा.
Published at : 17 Mar 2023 12:50 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया

























